Hindi

सुहागरात में दुल्हन ने की घटिया हरकत, कुछ नहीं कर सका दूल्हा-रोता रहा

Hindi

वेडिंग नाइट में दुल्हन की हरकत

जिस सुहागरात के पल की दूल्हे ने सालों इंतजार किया उसी नाइट में दु्ल्हन उसके साथ कांड करके फुर्र हो गई। दूल्हा पूरी रात रोता हुआ उसे तलाशता रहा, लेकिन वो नहीं मिली।

Image credits: social media
Hindi

दुल्हन की हरकत पर थाने पहुंचा दूल्हा

दूल्हे अंत में हार मानकर थाने पहुंचा और दुल्हन समेत परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह शादी करीब चार लाख रुपए की पड़ी जो आठ घंटे भी नहीं चल सकी।

Image credits: social media
Hindi

यह मामला डूंगरपुर का...

दरअसल, यह मामला डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना का है। जहां लोडवाड़ा गांव में रहने वाले हेमंत लबाना के साथ यह घटनाक्रम हुआ।

Image credits: social media
Hindi

यूपी की लड़की से शादी हुई थी...

हेमंत की शादी भीलवाड़ा के राकेश नाम के शख्स ने अपने परिचित यानि यूपी की लड़की से शादी कराई थी। जिसमें राकेश के साथ हेमंत और उसका परिवार यूपी गया था।

Image credits: social media
Hindi

दुल्हन ने फेरे के लिए ढाई लाख

दुल्हन के परिवार ने दूल्हे से शादी के लिए ढाई लाख रूपए और गाड़ी का किराया मांगा। हेमंत ने ढाई लाख रूपए दे दिए और दुल्हन के लिए स्पेशल कार भेजी।

Image credits: social media
Hindi

12 जून को मंदिर में हुई शादी

12 जून को आशु और हेमंत की एक मंदिर में शादी हुई। सभी र स्में और फेरे हुए। लेकिन रात को सुहागरात से पहले शाम को ही दुल्हन घर का जेवर और बचा हुआ कैश समेट कर गायब हो गई।

Image credits: social media

फ्लाइट से बकरों की अंतिम यात्रा, जा रहे दुबई...लेकिन यह मौत का सफर

स्पा सेंटर की आड़ में रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा देह व्यापार

ये हैं ओडिशा के डिप्टी CM की बेटी,लंदन से पढ़कर बनी राज परिवार की बहू

सफाईकर्मी से RAS बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई