सुहागरात में दुल्हन ने की घटिया हरकत, कुछ नहीं कर सका दूल्हा-रोता रहा
Rajasthan Jun 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
वेडिंग नाइट में दुल्हन की हरकत
जिस सुहागरात के पल की दूल्हे ने सालों इंतजार किया उसी नाइट में दु्ल्हन उसके साथ कांड करके फुर्र हो गई। दूल्हा पूरी रात रोता हुआ उसे तलाशता रहा, लेकिन वो नहीं मिली।
Image credits: social media
Hindi
दुल्हन की हरकत पर थाने पहुंचा दूल्हा
दूल्हे अंत में हार मानकर थाने पहुंचा और दुल्हन समेत परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह शादी करीब चार लाख रुपए की पड़ी जो आठ घंटे भी नहीं चल सकी।
Image credits: social media
Hindi
यह मामला डूंगरपुर का...
दरअसल, यह मामला डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना का है। जहां लोडवाड़ा गांव में रहने वाले हेमंत लबाना के साथ यह घटनाक्रम हुआ।
Image credits: social media
Hindi
यूपी की लड़की से शादी हुई थी...
हेमंत की शादी भीलवाड़ा के राकेश नाम के शख्स ने अपने परिचित यानि यूपी की लड़की से शादी कराई थी। जिसमें राकेश के साथ हेमंत और उसका परिवार यूपी गया था।
Image credits: social media
Hindi
दुल्हन ने फेरे के लिए ढाई लाख
दुल्हन के परिवार ने दूल्हे से शादी के लिए ढाई लाख रूपए और गाड़ी का किराया मांगा। हेमंत ने ढाई लाख रूपए दे दिए और दुल्हन के लिए स्पेशल कार भेजी।
Image credits: social media
Hindi
12 जून को मंदिर में हुई शादी
12 जून को आशु और हेमंत की एक मंदिर में शादी हुई। सभी र स्में और फेरे हुए। लेकिन रात को सुहागरात से पहले शाम को ही दुल्हन घर का जेवर और बचा हुआ कैश समेट कर गायब हो गई।