जिस सुहागरात के पल की दूल्हे ने सालों इंतजार किया उसी नाइट में दु्ल्हन उसके साथ कांड करके फुर्र हो गई। दूल्हा पूरी रात रोता हुआ उसे तलाशता रहा, लेकिन वो नहीं मिली।
दूल्हे अंत में हार मानकर थाने पहुंचा और दुल्हन समेत परिवार के लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। यह शादी करीब चार लाख रुपए की पड़ी जो आठ घंटे भी नहीं चल सकी।
दरअसल, यह मामला डूंगरपुर के रामसागड़ा थाना का है। जहां लोडवाड़ा गांव में रहने वाले हेमंत लबाना के साथ यह घटनाक्रम हुआ।
हेमंत की शादी भीलवाड़ा के राकेश नाम के शख्स ने अपने परिचित यानि यूपी की लड़की से शादी कराई थी। जिसमें राकेश के साथ हेमंत और उसका परिवार यूपी गया था।
दुल्हन के परिवार ने दूल्हे से शादी के लिए ढाई लाख रूपए और गाड़ी का किराया मांगा। हेमंत ने ढाई लाख रूपए दे दिए और दुल्हन के लिए स्पेशल कार भेजी।
12 जून को आशु और हेमंत की एक मंदिर में शादी हुई। सभी र स्में और फेरे हुए। लेकिन रात को सुहागरात से पहले शाम को ही दुल्हन घर का जेवर और बचा हुआ कैश समेट कर गायब हो गई।