Hindi

सफाईकर्मी से RAS बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

Hindi

सफाई कर्मचारी से बनी आरएएस

नगर निगम में सफाई कर्मचारी का काम करने वाली एक महिला आरएएस बनकर लोगों के लिए मिसाल बन गई थी। अब उसी महिला ने बड़ा ही शर्मनाक काम किया है।

Image credits: social media
Hindi

2021 में आया था रिजल्ट

2021 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा का रिजल्ट जारी हुआ था। जिसमें जोधपुर राजस्थान की आशा कंडारा भाटी नामक महिला सुर्खियों में रही थी। क्योंकि वे सफाई कर्मचारी से सीधे आरएएस बन गई थी।

Image credits: social media
Hindi

अब किया ये शर्मनाक काम

महिला आरएएस आशा और उसके बेटे सहित एक दलाल को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने 1.75 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

Image credits: social media
Hindi

नौकरी के नाम पर रिश्वत

जांच में सामने आया कि ये रिश्वत सफाई कर्मचा​री के रूप में नौकरी लगाने के लिए ली जा रही थी। ये पैसा लेने के लिए खुद आशा जोधपुर से पाली जैतारण गई थी।

Image credits: social media
Hindi

एसीबी ने पैसों के साथ दबोचा

जैसे ही आशा का बेटा ऋषभ और दलाल योगेंद्र उनसे मिला तो पैसों के साथ तीनों को एसीबी की टीम ने दबोच लिया गया।

Image credits: social media
Hindi

पति ने छोड़ा दिया

सालों पहले आशा के पति ने उन्हें छोड़ दिया था। ऐसे में अपने बच्चों को पालने के लिए आशा ने सफाई कर्मचारी का काम करना शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

खुद भी पढ़ने लगी

बच्चों को पढ़ने के दौरान वह खुद भी पढ़ने लगी थी और इसके बूते RAS भी बनी। वर्तमान में वह जोधपुर नगर निगम में ही नौकरी कर रही थी।

Image credits: social media
Hindi

नहीं किया था ज्वाइन

बताया जा रहा है कि आरएएस बनने के बाद भी आशा ने ज्वाइन नहीं किया था। वह आईएएस बनना चाहती थी। वह सफाई कर्मचारियों की नौकरी लगाने के नाम पर पैसा एकत्रित करती थी।

Image credits: social media

2 जिगरी दोस्तों की मौत, जेब से निकला 10 अरब रुपए का चेक...सच हिला देगा

पाकिस्तानी ने टीना डाबी के सामने बयां किया दिल का दर्द, फोटोज भी रखी

नाग-नागिन ने रोमांस करते हुए दी ऐसी गुड न्यूज, खुश हो गए करोड़ों लोग

वैष्णों देवी गए थे,लेकिन ताबूत में ट्रेन से आईं लाशें तो पूरा शहर रोया