भीषण गर्मी के बाद अब राजस्थान में प्री मानसून की शुरुआत कुछ जिलों में हो गई है। राजसमंद जिले के भीलवाड़ी गांव में आज सवेरे गांव वालों ने वो नजारा देखा जिसका सभी को इंतजार था।
इस नजारे के बाद अब गांव के किसानों को तसल्ली है कि इस बार मानसून शानदार रहने वाला है। सभी ने कहा-इन नाग नागिन ने हमारे लिए गुड न्यूज दी है।
मान्यता है कि बारिश के मौसम से पहले खेतों में अगर नाग और नागिन का जोड़ा डांस करता है तो मानसून औसत से कहीं ज्यादा रहता है। अकाल या सूखे की स्थिति खत्म हो जाती है।
भीलवाड़ी गांव में सवेरे सड़क किनारे नाग और नागिन का जोड़ा डांस करता हुआ गांव वालों को दिखा और उसके बाद नाग और नागिन जंगल में चले गए।
राजस्थान में टिटहरी पक्षी के अंडो को लेकर भी मान्यता है। अगर खेत में टिटहरी पक्षी के एक साथ चार अंडे दिख जाएं तो उस साल शानदार बारिश रहती हैं।
बता दें कि इससे पहले सोमवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू समेत कई शहरों में बारिश हो चुकी है। लोगों को उम्मीद है कि इस साल बारिश अच्छी होगी।