Hindi

नाग-नागिन ने रोमांस करते हुए दी ऐसी गुड न्यूज, खुश हो गए करोड़ों लोग

Hindi

राजस्थान में प्री-मानसून की एंट्री

भीषण गर्मी के बाद अब राजस्थान में प्री मानसून की शुरुआत कुछ जिलों में हो गई है। राजसमंद जिले के भीलवाड़ी गांव में आज सवेरे गांव वालों ने वो नजारा देखा जिसका सभी को इंतजार था।

Image credits: social media
Hindi

नाग-नागिन के डांस से खुश हुए किसान

इस नजारे के बाद अब गांव के किसानों को तसल्ली है कि इस बार मानसून शानदार रहने वाला है। सभी ने कहा-इन नाग नागिन ने हमारे लिए गुड न्यूज दी है।

Image credits: social media
Hindi

यहां नाग-नागिन की अलग मान्यता

मान्यता है कि बारिश के मौसम से पहले खेतों में अगर नाग और नागिन का जोड़ा डांस करता है तो मानसून औसत से कहीं ज्यादा रहता है। अकाल या सूखे की स्थिति खत्म हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

गुड न्यूज देकर जंगल चले गए नाग-नागिन

भीलवाड़ी गांव में सवेरे सड़क किनारे नाग और नागिन का जोड़ा डांस करता हुआ गांव वालों को दिखा और उसके बाद नाग और नागिन जंगल में चले गए।

Image credits: social media
Hindi

टिटहरी के अंडो को लेकर भी मान्यता

राजस्थान में टिटहरी पक्षी के अंडो को लेकर भी मान्यता है। अगर खेत में टिटहरी पक्षी के एक साथ चार अंडे दिख जाएं तो उस साल शानदार बारिश रहती हैं।

Image credits: social media
Hindi

इन जिलों में हुई जमकर बारिश

बता दें कि इससे पहले सोमवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू समेत कई शहरों में बारिश हो चुकी है। लोगों को उम्मीद है कि इस साल बारिश अच्छी होगी।

Image credits: social media

वैष्णों देवी गए थे,लेकिन ताबूत में ट्रेन से आईं लाशें तो पूरा शहर रोया

मानसून से पहले जयपुर जरूर जाएं, स्वर्ग सा दिखता है खूबसूरत नजारा

एडिशनल SP के पति ने 25 साल की छात्रा को किया प्रग्नेंट, रोज बनते संबंध

इकलौते मंत्री, जिनकी साइकिल संसद में पार्क होती, मोदी के हैं प्रिय