नाग-नागिन ने रोमांस करते हुए दी ऐसी गुड न्यूज, खुश हो गए करोड़ों लोग
Rajasthan Jun 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
राजस्थान में प्री-मानसून की एंट्री
भीषण गर्मी के बाद अब राजस्थान में प्री मानसून की शुरुआत कुछ जिलों में हो गई है। राजसमंद जिले के भीलवाड़ी गांव में आज सवेरे गांव वालों ने वो नजारा देखा जिसका सभी को इंतजार था।
Image credits: social media
Hindi
नाग-नागिन के डांस से खुश हुए किसान
इस नजारे के बाद अब गांव के किसानों को तसल्ली है कि इस बार मानसून शानदार रहने वाला है। सभी ने कहा-इन नाग नागिन ने हमारे लिए गुड न्यूज दी है।
Image credits: social media
Hindi
यहां नाग-नागिन की अलग मान्यता
मान्यता है कि बारिश के मौसम से पहले खेतों में अगर नाग और नागिन का जोड़ा डांस करता है तो मानसून औसत से कहीं ज्यादा रहता है। अकाल या सूखे की स्थिति खत्म हो जाती है।
Image credits: social media
Hindi
गुड न्यूज देकर जंगल चले गए नाग-नागिन
भीलवाड़ी गांव में सवेरे सड़क किनारे नाग और नागिन का जोड़ा डांस करता हुआ गांव वालों को दिखा और उसके बाद नाग और नागिन जंगल में चले गए।
Image credits: social media
Hindi
टिटहरी के अंडो को लेकर भी मान्यता
राजस्थान में टिटहरी पक्षी के अंडो को लेकर भी मान्यता है। अगर खेत में टिटहरी पक्षी के एक साथ चार अंडे दिख जाएं तो उस साल शानदार बारिश रहती हैं।
Image credits: social media
Hindi
इन जिलों में हुई जमकर बारिश
बता दें कि इससे पहले सोमवार को उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, सिरोही, माउंट आबू समेत कई शहरों में बारिश हो चुकी है। लोगों को उम्मीद है कि इस साल बारिश अच्छी होगी।