Hindi

वैष्णों देवी गए थे,लेकिन ताबूत में ट्रेन से आईं लाशें तो पूरा शहर रोया

Hindi

ट्रेन से जयपुर आईं चार लाशें

जयपुर समेत कई शहरों के कई लोग हाल में जम्मू में हुए आतंकी हमले का शिकार हुए हैं। जिसमें जयपुर से भी एक ही परिवार के चार लोगों को आतंकियों ने मौत की नींद सुला दिया।

Image credits: Our own
Hindi

शिव खोड़ी मंदिर के लिए गए थे वो

जयपुर के कपड़ा कारोबारी अपने दामाद के साथ माता रानी के दर्शन करने के बाद बस में सवार लोकर शिव खोड़ी मंदिर की ओर जा रहे थे। बीच रास्ते में आतंकियों ने हमला कर दिया।

Image credits: Our own
Hindi

आतंकियों ने मेरे पूरे परिवार को मार डाला

मंगलवार सुबह पूजा एक्सप्रेस से परिवार की चार लाशें लेकर जयपुर लौटे पवन सैनी जब अपनों के गले लगे तो फूट फूट कर रोए। बोले-आतंकियों ने मेरे पूरे परिवार को मार डाला।

Image credits: Our own
Hindi

आतंकियों ने मासूम को भी नहीं छोड़ा

पवन सैनी रोते हुए बोले- मेरे दो साल के बच्चे ने किसी का क्या बिगाड़ा था, उसे ही आतंकियों ने मौत की नींद सुला दिया। हम 24 जून को उसका जन्मदिन मनाने वाले थे।

Image credits: Our own
Hindi

'मेरा सब छीना तो मुझें क्यों नहीं मारा'

पवन सैनी कहते हैं जब मेरा सब कुछ छीन लिया तो मुझें क्यों छोड़ दिया।  पवन सैनी अपनी पत्नी पूजा, चाचा ससुर राजेन्द्र और चाची ममता के साथ वैष्णों देवी गए थे।

Image credits: Our own
Hindi

मृतक परिवार ने दिया धरना

वहीं मृतकों के परिवार के सदस्यों ने धरना दिया। उनकी मांग है कि हर मृत व्यक्ति के परिवार को सरकार एक एक करोड का मुआवजा दे, साथ ही सरकारी नौकरी दी जाए।

Image credits: Our own

मानसून से पहले जयपुर जरूर जाएं, स्वर्ग सा दिखता है खूबसूरत नजारा

एडिशनल SP के पति ने 25 साल की छात्रा को किया प्रग्नेंट, रोज बनते संबंध

इकलौते मंत्री, जिनकी साइकिल संसद में पार्क होती, मोदी के हैं प्रिय

सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर