मानसून से पहले जयपुर जरूर जाएं, स्वर्ग सा दिखता है खूबसूरत नजारा
Rajasthan Jun 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश...
राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है। हल्की-फुल्की बारिश में यह पिंक सिटी बेहद सुंदर नजर आती है। शुरूआती मानसून में खूबसूरत नजारा देखना हैं तो यहां जरूर जाएं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रसिद्ध ऐतिहासिक जल महल
इस खूबसूरत जगह को जल महल के नाम से जाना जाता है। जो कि प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल है। यह जयपुर के मानसागर झील के मध्य अरावली पहाडिय़ों के गर्भ में स्थित है।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर का हवा महल
इस खूबसूरत जगह को जयपुर के हवा महल के नाम से जाना जाता है। यहां भीषण गर्मी में भी ठंडी हवा का एहसास होता है। इसे 1799 में जयपुर बड़ी चौपड़ पर महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था
Image credits: Our own
Hindi
ऐतिहासिक जयगढ़ फोर्ट
यह है राजस्थान का ऐतिहासिक जयगढ़ फोर्ट…यहां रखी तोप से आप जयपुर के इतिहास के बारे में जान ही सकते हैं। वहीं रात के समय यहां रोशनी से भरे जयपुर को निहारना एक सुखद अनुभव है।
Image credits: Our own
Hindi
बिरला मंदिर कारीगरी का बेहतरीन नमूना
जयपुर में स्थित बिरला मंदिर कारीगरी का एक बेहतरीन नमूना है। सफेद मार्बल में बना यह मंदिर धूप में अलग ही दिखता है। यहां विराजमान भगवान राम और सीता की मूर्ति भी आपका मन मोह लेगी।
Image credits: Our own
Hindi
जयपुर का अल्बर्ट हॉल
जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में आप जयपुर की नायाब और विंटेज वस्तुओं को देख ही सकते हैं। साथ ही यहां भी आप बाहर खड़े होकर फोटोशूट करवा सकते है।
Image credits: Our own
Hindi
पूरा राजस्थान बेहद खूबसूरत
वैसे तो पूरा राजस्थान बेहद खूबसूरत है, सुंदर और ऐतिहासिक किले इस बात की गबाही देते हैं। वहीं यहां के होटल तो पूरा दुनिया में जाने जाते हैं, जिसे देखने विश्व से लोग आते हैं।