राजस्थान में प्री-मानसून की बारिश ने दस्तक दे दी है। हल्की-फुल्की बारिश में यह पिंक सिटी बेहद सुंदर नजर आती है। शुरूआती मानसून में खूबसूरत नजारा देखना हैं तो यहां जरूर जाएं।
इस खूबसूरत जगह को जल महल के नाम से जाना जाता है। जो कि प्रसिद्ध ऐतिहासिक महल है। यह जयपुर के मानसागर झील के मध्य अरावली पहाडिय़ों के गर्भ में स्थित है।
इस खूबसूरत जगह को जयपुर के हवा महल के नाम से जाना जाता है। यहां भीषण गर्मी में भी ठंडी हवा का एहसास होता है। इसे 1799 में जयपुर बड़ी चौपड़ पर महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने बनवाया था
यह है राजस्थान का ऐतिहासिक जयगढ़ फोर्ट…यहां रखी तोप से आप जयपुर के इतिहास के बारे में जान ही सकते हैं। वहीं रात के समय यहां रोशनी से भरे जयपुर को निहारना एक सुखद अनुभव है।
जयपुर में स्थित बिरला मंदिर कारीगरी का एक बेहतरीन नमूना है। सफेद मार्बल में बना यह मंदिर धूप में अलग ही दिखता है। यहां विराजमान भगवान राम और सीता की मूर्ति भी आपका मन मोह लेगी।
जयपुर में स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में आप जयपुर की नायाब और विंटेज वस्तुओं को देख ही सकते हैं। साथ ही यहां भी आप बाहर खड़े होकर फोटोशूट करवा सकते है।
वैसे तो पूरा राजस्थान बेहद खूबसूरत है, सुंदर और ऐतिहासिक किले इस बात की गबाही देते हैं। वहीं यहां के होटल तो पूरा दुनिया में जाने जाते हैं, जिसे देखने विश्व से लोग आते हैं।