Hindi

सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर

Hindi

सांवलिया सेठ मंदिर में बरसा धन

सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया धाम चित्तोड़गढ़ राजस्थान में जमकर धन की बारिश हुई है। यहां खुली दान पेटियों से करोड़ों रुपए के नोट और सोना चांदी निकले हैं।

Image credits: social media
Hindi

चौथे राउंड में हुए 18 करोड़

सांवलिया सेठ मंदिर में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अभी तक 17, 93,16,975 रुपए की गिनती की है।

Image credits: social media
Hindi

सोना चांदी भी आए

बताया जा रहा है कि दान पेटियों व अन्य माध्यम से करीब 700 ग्राम सोना और 88 किलो 700 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है।

Image credits: social media
Hindi

हर माह खुलती है पेटियां

आपको बतादें कि सांवलिया सेठ के दरबार की स्थित दानपेटियां हर माह खुलती है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में मंदिर

सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में स्थित मं​डफिया में है। यहां आप बस ट्रेन व टैक्सी किसी भी माध्यम से जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

अभी भी चल रही गिनती

बताया जा रहा है कि दरबार में खुली दानपेटियों से निकली राशि की​ गिनती लगातार चल रही है। इस बार गर्मी की छुट्टियों के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।

Image credits: social media
Hindi

पूरी होती है हर कामना

कहा जाता है कि सांवरिया सेठ के मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त आते हैं।

Image credits: social media

वैष्णोदेवी से लौटते समय आतंकी हमला, सास ससुर सहित बेटी की मौत, दामाद..

कौन है एक्ट्रेस जैसी दिखने वाली लेडी अफसर, जिसे देखते ही भागे दुकानदार

MP-राजस्थान के इन 13 शहर में बिछी रेलवे लाइन, करोड़ों लोगों को फायदा

इन गुफाओं में रहते थे महाराणा प्रताप, दुश्मन कभी पता ही नहीं लगा सके