सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया धाम चित्तोड़गढ़ राजस्थान में जमकर धन की बारिश हुई है। यहां खुली दान पेटियों से करोड़ों रुपए के नोट और सोना चांदी निकले हैं।
सांवलिया सेठ मंदिर में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अभी तक 17, 93,16,975 रुपए की गिनती की है।
बताया जा रहा है कि दान पेटियों व अन्य माध्यम से करीब 700 ग्राम सोना और 88 किलो 700 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है।
आपको बतादें कि सांवलिया सेठ के दरबार की स्थित दानपेटियां हर माह खुलती है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है।
सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में स्थित मंडफिया में है। यहां आप बस ट्रेन व टैक्सी किसी भी माध्यम से जा सकते हैं।
बताया जा रहा है कि दरबार में खुली दानपेटियों से निकली राशि की गिनती लगातार चल रही है। इस बार गर्मी की छुट्टियों के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
कहा जाता है कि सांवरिया सेठ के मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त आते हैं।