सांवलिया सेठ मंदिर में 18 करोड़ का चढ़ावा, सोना चांदी और नोटों का ढेर
Rajasthan Jun 10 2024
Author: subodh kumar Image Credits:social media
Hindi
सांवलिया सेठ मंदिर में बरसा धन
सांवलिया सेठ मंदिर मंडफिया धाम चित्तोड़गढ़ राजस्थान में जमकर धन की बारिश हुई है। यहां खुली दान पेटियों से करोड़ों रुपए के नोट और सोना चांदी निकले हैं।
Image credits: social media
Hindi
चौथे राउंड में हुए 18 करोड़
सांवलिया सेठ मंदिर में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि अभी तक 17, 93,16,975 रुपए की गिनती की है।
Image credits: social media
Hindi
सोना चांदी भी आए
बताया जा रहा है कि दान पेटियों व अन्य माध्यम से करीब 700 ग्राम सोना और 88 किलो 700 ग्राम चांदी भी प्राप्त हुई है।
Image credits: social media
Hindi
हर माह खुलती है पेटियां
आपको बतादें कि सांवलिया सेठ के दरबार की स्थित दानपेटियां हर माह खुलती है। इस बार रिकॉर्ड तोड़ चढ़ावा आया है।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में मंदिर
सांवलिया सेठ मंदिर राजस्थान के चित्तोड़गढ़ में स्थित मंडफिया में है। यहां आप बस ट्रेन व टैक्सी किसी भी माध्यम से जा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
अभी भी चल रही गिनती
बताया जा रहा है कि दरबार में खुली दानपेटियों से निकली राशि की गिनती लगातार चल रही है। इस बार गर्मी की छुट्टियों के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
Image credits: social media
Hindi
पूरी होती है हर कामना
कहा जाता है कि सांवरिया सेठ के मंदिर में भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि यहां हर दिन हजारों की संख्या में भक्त आते हैं।