इन गुफाओं में रहते थे महाराणा प्रताप, दुश्मन कभी पता ही नहीं लगा सके
Rajasthan Jun 09 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
9 जून, महाराणा प्रताप जयंती
देशभर में आज 9 जून को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर आयोजन किया जा रहा है। लेकिन राजस्थान में तो हर शहर और हर गांव में आयोजन हो रहे हैं।
Image credits: social media
Hindi
राजस्थान के शूरवीर योद्धा महाराणा प्रताप
वैसे तो भारत के इतिहास में कई शूरवीर योद्धाओं का नाम आता है। लेकिन दुश्मनों को धूल चटाने के मामले में महाराणा प्रताप का कोई जवाब नहीं था.....
Image credits: social media
Hindi
भुताला के बीच मायरा की गुफा
चाहे अकबर की सेना हो या अन्य किसी दुश्मन की वह महाराणा प्रताप के ठिकाने का पता नहीं लगा सके। महाराणा उदयपुर से 35 किलोमीटर दूर गोगुंदा और भुताला के बीच मायरा की गुफा में रहते थे
Image credits: social media
Hindi
यह गुफा सबसे सुरक्षित थीं...
यह गुफा सबसे सुरक्षित थी। जिसे देखकर कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई यहां रहता हो। इतना ही नहीं यहां के रास्ते भी भूल भुलैया से कम नहीं है। इस गुफा के नजदीक की हल्दीघाटी का इलाका है
Image credits: social media
Hindi
सेना के हथियार इन गुफाओं में रहते थे
यदि यहां कोई जाता है तो यहां के टेढ़े मैढ़े रास्ते में इस कदर खो जाता है कि वापस लौट नहीं पाता था। इन्हीं गुफाओं में महाराणा प्रताप की सेना हथियार और अन्य सामान रखती थी।
Image credits: social media
Hindi
इन गुफाओं में हजारों सैनिक रुकते थे
महाराणा प्रताप के ठिकाने वाली यह गुफाएं इतनी ज्यादा बड़ी थी कि करीब हजारों लोग इनमें रुकते थे। हालांकि वह गुफाओं में भी जगह लगातार बदलते रहते।
Image credits: social media
Hindi
अब ये गुफाएं बनी टूरिज्म प्लेस
अब महाराणा प्रताप के ठिकाने वाली यह गुफाएं राजस्थान के टूरिज्म प्लेस के रूप में पहचानी जाती है। जहां पर घूमने और देखने के लिए हजारों लोग आते हैं।