Rajasthan

बजरी नीलामी को मिली मंजूरी अब रोजगार भी मिलेगा खजाने में बरसेगा पैसा

Image credits: social media

बजरी के भंडार होंगे नीलाम

राजस्थान के बीकानेर में स्थित हाड़ला बरसिंगसर के गैप एरिया में बजरी, सिलिका सेंड और बॉल क्ले के भंडारों को नीलामी को मंजूरी मिल गई है।

Image credits: social media

जल्दी तैयार होंगे प्लॉट

बजरी सिलिका सेंड और बॉल क्ले के भंडारों के प्लॉट तैयार करने के निर्देश दे दिए गए हैं। जल्दी प्लॉटों की नीलामी की जाएगी।

Image credits: social media

रोजगार और राजस्व बढ़ेगा

बजरी केप्लॉटो की नीलामी होने से क्षेत्र में रोजगार बढ़ेगा। इसी के साथ सरकारी खजाने में भी राजस्व की बढ़ोतरी होगी।

Image credits: social media

आसानी से मिलेगी बजरी

निर्माण कार्य के लिए लोगों को आसानी से बजरी मिल जाएगी। इसी के साथ अवैध खनन पर भी रोक लगेगी।

Image credits: social media

275 वर्ग किमी का प्लॉट अनारक्षित

बीकानेर के हाडला बरसिंगसर का 272 वर्ग किमी और भाने का गांव लौहिया आदि में 319 वर्ग किमी क्षेत्र को अनारक्षित कर दिया है।

Image credits: social media

इन क्षेत्रों में आसन मिलेगी बजरी

राजस्थान के बीकानेर, हनुमानगढ़, चुरु, श्रीगंगानगर सहित एमपी और राजस्थान के क्षेत्रों में बजरी आसानी से उपलब्ध होगी।

Image credits: social media

पहले से मिलेगी सस्ती

बजरी के प्लॉटों की नीलामी होने से पहले की अपेक्षा लोगों को बजरी सस्ती मिलेगी। क्योंकि इसकी आवक बढ़ जाएगी।

Image credits: social media