Rajasthan

स्विमिंग पूल से बिना कपड़ों के भागे लड़के-लड़कियां!, ऐसा आखिर क्या हुआ

Image credits: Our own

चित्तौड़गढ़ में बना है यह वॉटर पार्क

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित एक वाटर पार्क में गुरूवा को तगड़ा बवाल मच गया। हालत यह हो गए लड़के-लड़कियां बिना कपड़े के भागने लगे।

Image credits: Our own

बिना टिकट के वॉटर पार्क पहुंचे लोग

दरअसल चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में किंग वॉटर पार्क बना हुआ है , जिसका कुछ हिस्सा भीलवाड़ा जिले में भी है ।‌ वॉटर पार्क में करीब डेढ़ सौ लड़के बिना टिकट लिए आ गए ।

Image credits: Our own

जब वॉटर पार्क में चलने लगे डंडे

पार्क के स्टाफ ने उनको रोक तो उन्होंने कहा कि वे लोकल है और टिकट का पैसा नहीं देंगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई।

Image credits: Our own

पूल में थे 500 लड़के-लड़कियां

विवाद बढ़ने पर कुछ लोग जेसीबी ले आए और वाटर पार्क में स्लाइड्स , झूले और पूल तोड़ दिए। रेस्ट एरिया में भी जेसीबी घुसा दी। इस दौरान पूल में करीब 500 लड़के-लड़कियां थीं।

Image credits: Our own

कम कपड़ों में ही दौड़े लड़के लड़की

विवाद ज्यादा होता देख और पुलिस के डर से कई लड़के-लड़कियों को कम कपड़ों में ही दौड़ लगानी पड़ गई। गुंडागर्दी करने वाले लोगों ने उन्हें बाहर तक दौड़ा दिया ।

Image credits: Our own

पुलिस ने बंद किया वॉटर पार्क

पुलिस ने फिलहाल वाटर पार्क को बंद कर दिया है । दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। पार्क और वहां आए लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Image credits: Our own