स्विमिंग पूल से बिना कपड़ों के भागे लड़के-लड़कियां!, ऐसा आखिर क्या हुआ
Rajasthan Jun 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
चित्तौड़गढ़ में बना है यह वॉटर पार्क
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित एक वाटर पार्क में गुरूवा को तगड़ा बवाल मच गया। हालत यह हो गए लड़के-लड़कियां बिना कपड़े के भागने लगे।
Image credits: Our own
Hindi
बिना टिकट के वॉटर पार्क पहुंचे लोग
दरअसल चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में किंग वॉटर पार्क बना हुआ है , जिसका कुछ हिस्सा भीलवाड़ा जिले में भी है । वॉटर पार्क में करीब डेढ़ सौ लड़के बिना टिकट लिए आ गए ।
Image credits: Our own
Hindi
जब वॉटर पार्क में चलने लगे डंडे
पार्क के स्टाफ ने उनको रोक तो उन्होंने कहा कि वे लोकल है और टिकट का पैसा नहीं देंगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई।
Image credits: Our own
Hindi
पूल में थे 500 लड़के-लड़कियां
विवाद बढ़ने पर कुछ लोग जेसीबी ले आए और वाटर पार्क में स्लाइड्स , झूले और पूल तोड़ दिए। रेस्ट एरिया में भी जेसीबी घुसा दी। इस दौरान पूल में करीब 500 लड़के-लड़कियां थीं।
Image credits: Our own
Hindi
कम कपड़ों में ही दौड़े लड़के लड़की
विवाद ज्यादा होता देख और पुलिस के डर से कई लड़के-लड़कियों को कम कपड़ों में ही दौड़ लगानी पड़ गई। गुंडागर्दी करने वाले लोगों ने उन्हें बाहर तक दौड़ा दिया ।
Image credits: Our own
Hindi
पुलिस ने बंद किया वॉटर पार्क
पुलिस ने फिलहाल वाटर पार्क को बंद कर दिया है । दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। पार्क और वहां आए लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।