राजस्थान के चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले के बॉर्डर पर स्थित एक वाटर पार्क में गुरूवा को तगड़ा बवाल मच गया। हालत यह हो गए लड़के-लड़कियां बिना कपड़े के भागने लगे।
दरअसल चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाना क्षेत्र में किंग वॉटर पार्क बना हुआ है , जिसका कुछ हिस्सा भीलवाड़ा जिले में भी है । वॉटर पार्क में करीब डेढ़ सौ लड़के बिना टिकट लिए आ गए ।
पार्क के स्टाफ ने उनको रोक तो उन्होंने कहा कि वे लोकल है और टिकट का पैसा नहीं देंगे। इसी बात पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गई।
विवाद बढ़ने पर कुछ लोग जेसीबी ले आए और वाटर पार्क में स्लाइड्स , झूले और पूल तोड़ दिए। रेस्ट एरिया में भी जेसीबी घुसा दी। इस दौरान पूल में करीब 500 लड़के-लड़कियां थीं।
विवाद ज्यादा होता देख और पुलिस के डर से कई लड़के-लड़कियों को कम कपड़ों में ही दौड़ लगानी पड़ गई। गुंडागर्दी करने वाले लोगों ने उन्हें बाहर तक दौड़ा दिया ।
पुलिस ने फिलहाल वाटर पार्क को बंद कर दिया है । दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज करवाए जा रहे हैं। पार्क और वहां आए लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।