Hindi

ऐसे बदली स्कूल टीचर की किस्मत, पति बने विधायक, खुद बनी सांसद

Hindi

पति विधायक बने और अब पत्नी सांसद

किस्मत जब मेहरबान होती है तो हर काम में सफलता मिलती है हांलाकि मेहनत भी जरूरी है। ऐसा ही राजस्थान की एक दंपति के साथ हुआ है। 4 महीने पहले पति विधायक बने और अब पत्नी सांसद बन गईं।

Image credits: Our own
Hindi

3 लाख वोटों से जीतीं महिमा कुमारी मेवाड़ा

हम बात कर रहे हैं राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से बंपर जीत दर्ज करने वाली भाजपा नेत्री महिमा कुमारी मेवाड़ा की। महिला कुमारी ने 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है।

Image credits: Our own
Hindi

पति पांच महीने पहले बने हैं सांसद

महिमा कुमारी के पति विश्व राज सिंह मेवाडा है जो पूर्व राज परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने पहली बार 5 महीने पहले ही राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव जीत लिया ।

Image credits: Our own
Hindi

पूरा परिवार सांसद से लेकर विधायक तक

अब बात महिमा कुमारी मेवाड़ा कि... वह मध्य प्रदेश के राजा भोज राज परिवार की वंशज है। उनके चाचा और मामा मध्य प्रदेश में सांसद और विधायक है ।  चाची उत्तराखंड से सांसद है। 

Image credits: Our own
Hindi

महिमा कुमारी का जन्म एमपी में हुआ

महिमा कुमारी का जन्म एमपी में हुआ। वाराणसी और ग्वालियर में उन्होंने पढ़ाई की। वाराणसी की गलियों में उनका बचपन गुजरा।

Image credits: Our own
Hindi

मुंबई में कई साल तक किया टीचर का जॉब

महिमा कुमारी पढ़ाई के बाद मुंबई चली गई, वहां पर एक क्रिश्चियन स्कूल में उन्होंने कई साल तक टीचर का जॉब किया। उसके बाद उनकी शादी राजस्थान के पूर्व राज परिवार में हो गई।

Image credits: Our own
Hindi

महिमा कुमारी का बचपन वाराणसी में बीता

शादी के बाद वह घर की जिम्मेदारी संभालती रहीं। इस बार उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने खुद टिकट दिया। मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते आए हैं । महिमा कुमारी का बचपन वाराणसी में ही बीता है।

Image credits: Our own

पति पुलिस में कांस्टेबल, पत्नी बनी राजस्थान की सबसे युवा महिला सांसद

राजस्थान में मतगणना की तैयारी पूरी, अब देखें भाजपा आएगी या कांग्रेस

जानलेवा गर्मी में आया ऐसा कूलर, जो AC को कर रहा फेल!...कीमत भी 3 हजार

कौन है गांव की ये लड़की: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में डांस के चर्चे