किस्मत जब मेहरबान होती है तो हर काम में सफलता मिलती है हांलाकि मेहनत भी जरूरी है। ऐसा ही राजस्थान की एक दंपति के साथ हुआ है। 4 महीने पहले पति विधायक बने और अब पत्नी सांसद बन गईं।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान की राजसमंद लोकसभा सीट से बंपर जीत दर्ज करने वाली भाजपा नेत्री महिमा कुमारी मेवाड़ा की। महिला कुमारी ने 3 लाख 30 हजार से भी ज्यादा वोटो से जीत दर्ज की है।
महिमा कुमारी के पति विश्व राज सिंह मेवाडा है जो पूर्व राज परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने पहली बार 5 महीने पहले ही राजनीति में कदम रखा और बीजेपी के टिकट पर विधायक का चुनाव जीत लिया ।
अब बात महिमा कुमारी मेवाड़ा कि... वह मध्य प्रदेश के राजा भोज राज परिवार की वंशज है। उनके चाचा और मामा मध्य प्रदेश में सांसद और विधायक है । चाची उत्तराखंड से सांसद है।
महिमा कुमारी का जन्म एमपी में हुआ। वाराणसी और ग्वालियर में उन्होंने पढ़ाई की। वाराणसी की गलियों में उनका बचपन गुजरा।
महिमा कुमारी पढ़ाई के बाद मुंबई चली गई, वहां पर एक क्रिश्चियन स्कूल में उन्होंने कई साल तक टीचर का जॉब किया। उसके बाद उनकी शादी राजस्थान के पूर्व राज परिवार में हो गई।
शादी के बाद वह घर की जिम्मेदारी संभालती रहीं। इस बार उन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने खुद टिकट दिया। मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ते आए हैं । महिमा कुमारी का बचपन वाराणसी में ही बीता है।