Hindi

पति पुलिस में कांस्टेबल, पत्नी बनी राजस्थान की सबसे युवा महिला सांसद

Hindi

भरतपुर सीट पर कांग्रेस का परचम

राजस्थान की भरतपुर सीट पर लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम काफी चौंकाने वाला रहा। यहां कांग्रेस की संजना जाटव ने करीब 51 हजार वोटों से जीत हासिल की।

Image credits: Our own
Hindi

विधायक नहीं बन पाईं तो सांसद बन गईं

संजना जाटव ने अपने निकटतम प्रत्याशी रामस्वरूप को हराया। 4 महीने पहले ही यह राजस्थान विधानसभा का चुनाव हार गई थीं। लेकिन जनता के संपर्क में रहीं और अब सांसद बन गईं।

Image credits: Our own
Hindi

सांसद का ससुराल अलवर में...

संजना जाटव वैसे तो यह मूल रूप से भरतपुर की ही रहने वाली है। लेकिन इनका ससुराल अलवर है। इनके पति राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है।

Image credits: Our own
Hindi

सांसद के डांस का वीडियो वायरल

संजना जाटव की जीत के बाद राजस्थान में इनके डांस का वीडियो भी काफी वायरल हुआ और वीडियो ने काफी सुर्खियां बटोरी। 

Image credits: Our own
Hindi

पति पुलिस में कांस्टेबल

संजना जाटव वैसे तो यह मूल रूप से भरतपुर की ही रहने वाली है। लेकिन इनका ससुराल अलवर है। इनके पति राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है।

Image credits: Our own
Hindi

भजनलाल शर्मा के गृहनगर में जीतीं

संजना जाटव ने भले कम अंतर से यह चुनाव जीता है। लेकिन उनकी यह जीत इसलिए मायने रखती है क्योंकि इन्होंने प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृहक्षेत्र में जीत हासिल की।

Image credits: Our own

राजस्थान में मतगणना की तैयारी पूरी, अब देखें भाजपा आएगी या कांग्रेस

जानलेवा गर्मी में आया ऐसा कूलर, जो AC को कर रहा फेल!...कीमत भी 3 हजार

कौन है गांव की ये लड़की: अनंत अंबानी की प्री-वेडिंग में डांस के चर्चे

BF ने गर्लफ्रेंड को बना दिया कॉलगर्ल-रोज बेड पर आता 1 दोस्त, वो चुप थी