कांग्रेस सांसद की बेटी मोदी को दे रही धन्यवाद?, आपने पिता को जिता दिया
Rajasthan Jun 06 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
सांसद की बेटी चर्चा में आईं...
राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से जीते कांग्रेस पार्टी सांसद मुरारी लाल मीणा न निहारिका जोरवाल, अचानक से चर्चा में आ गई हैं और उनके बयान सोशल मीडिया पर छा रहे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
मुरारीलाल मीणा के लिए पीएम लक्की?
दरअसल, निहारिका अपने पिता की जीत के बाद खुशी से सरोबार है और बार-बार मोदी को धन्यवाद दे रही हैं। निहारिका का कहना है कि उनके पिता मुरारीलाल मीणा के लिए पीएम बेहद लक्की इंसान हैं।
Image credits: Our own
Hindi
2018 में भी जीता विधानसभा चुनाव
निहारिका का कहना है कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी मीणा कोर्ट आए थे भाजपा नेता के प्रचार के लिए, लेकिन उनके पिता मुरारी लाल 51000 वोटों से जीत गए।
Image credits: Our own
Hindi
जीतने की वजह बताई पीएम का रोड शो
निहारिका ने कहा- इस बार भी पीएम ने दौसा में पहली बार रोड शो किया और इस बार तो उनके पिता को पांच गुना ज्यादा यानी ढाई लाख से ज्यादा वोट की जीत मिली है।
Image credits: Our own
Hindi
ढाई लाख वोट से जीते मुरालीलाल मीणा
बता दें कि निहारिका के पिता और कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा से बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हारे हैं।
Image credits: Our own
Hindi
निहारिका खुद भी काफी चर्चित
निहारिका खुद भी काफी चर्चित है। पिछले साल राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए खड़ी हुई थीं, एनएसयूआई से टिकट नहीं मिला तो बागी हो गईं। हारने पर काफी हंगामा किया था।