राजस्थान की दौसा लोकसभा सीट से जीते कांग्रेस पार्टी सांसद मुरारी लाल मीणा न निहारिका जोरवाल, अचानक से चर्चा में आ गई हैं और उनके बयान सोशल मीडिया पर छा रहे हैं।
दरअसल, निहारिका अपने पिता की जीत के बाद खुशी से सरोबार है और बार-बार मोदी को धन्यवाद दे रही हैं। निहारिका का कहना है कि उनके पिता मुरारीलाल मीणा के लिए पीएम बेहद लक्की इंसान हैं।
निहारिका का कहना है कि साल 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी मीणा कोर्ट आए थे भाजपा नेता के प्रचार के लिए, लेकिन उनके पिता मुरारी लाल 51000 वोटों से जीत गए।
निहारिका ने कहा- इस बार भी पीएम ने दौसा में पहली बार रोड शो किया और इस बार तो उनके पिता को पांच गुना ज्यादा यानी ढाई लाख से ज्यादा वोट की जीत मिली है।
बता दें कि निहारिका के पिता और कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा से बीजेपी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा ढाई लाख से ज्यादा वोटों से हारे हैं।
निहारिका खुद भी काफी चर्चित है। पिछले साल राजस्थान विश्वविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए खड़ी हुई थीं, एनएसयूआई से टिकट नहीं मिला तो बागी हो गईं। हारने पर काफी हंगामा किया था।