यहां भरा पड़ा सोना ही सोना, जमीन से निकालने की मची लोगों में होड़!
Rajasthan Jun 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
टापू नगरी बांसवाड़ा बनेगी गोल्ड सिटी?
राजस्थान का बांसवाड़ा पर्यटन के मामले में अपनी अलग पहचान रखता है। नदियों के बीच बने टापू हर किसी का मन मोह लेते हैं। लेकिन इसी बांसवाड़ा में अब सोने के बड़े भंडार होने की खबर है।
Image credits: Our own
Hindi
बांसवाड़ा में देश की बड़ी सोने की खान
भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, बांसवाड़ा में देश की बड़ी सोने की खान हो सकती है। अब खदान से सोना निकालने की कबायद शुरू होने वाली है।
Image credits: Our own
Hindi
देश की 5 कंपनी निकालेंगी सोना
बांसवाड़ा की जमीन से सोना निकालने के लिए देश की पांच बड़ी कंपनियों ने सरकार के समक्ष आवेदन किया है। जिसे जल्द ही खदान से बाहर निकाला जाएगा।
Image credits: Our own
Hindi
बांसवाड़ा के इस इलाक में सोना ही सोना
बांसवाड़ा के भूकिया व काकरिया इलाके में खदान का पता चला है, जहां खनन होगा। करीब 33 साल पहले यहां सोने का भंडार होने का पता चला था।
Image credits: Our own
Hindi
अभी कर्नाटक में ज्यादा सोने की खद्दान
यदि सोना मिलता है तो राजस्थान का बांसवाड़ा देश की चौथी ऐसी जगह होगी जहां पर सोने का खनन होगा। उसके पहले कर्नाटक, बिहार और आंध्र प्रदेश में खनन हो रहा है।
Image credits: Our own
Hindi
11.48 टन सोने का भंडार
सर्वे रिपोर्ट में खुलासा किया है कि यहां करीब 11.48 टन सोने का भंडार फिलहाल अभी खनन कंपनी निश्चित होने तक से लेकर टनल बनाने और खनन की प्रक्रिया शुरू होने में सालों का समय लगेगा।