राजस्थान का बांसवाड़ा पर्यटन के मामले में अपनी अलग पहचान रखता है। नदियों के बीच बने टापू हर किसी का मन मोह लेते हैं। लेकिन इसी बांसवाड़ा में अब सोने के बड़े भंडार होने की खबर है।
भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक, बांसवाड़ा में देश की बड़ी सोने की खान हो सकती है। अब खदान से सोना निकालने की कबायद शुरू होने वाली है।
बांसवाड़ा की जमीन से सोना निकालने के लिए देश की पांच बड़ी कंपनियों ने सरकार के समक्ष आवेदन किया है। जिसे जल्द ही खदान से बाहर निकाला जाएगा।
बांसवाड़ा के भूकिया व काकरिया इलाके में खदान का पता चला है, जहां खनन होगा। करीब 33 साल पहले यहां सोने का भंडार होने का पता चला था।
यदि सोना मिलता है तो राजस्थान का बांसवाड़ा देश की चौथी ऐसी जगह होगी जहां पर सोने का खनन होगा। उसके पहले कर्नाटक, बिहार और आंध्र प्रदेश में खनन हो रहा है।
सर्वे रिपोर्ट में खुलासा किया है कि यहां करीब 11.48 टन सोने का भंडार फिलहाल अभी खनन कंपनी निश्चित होने तक से लेकर टनल बनाने और खनन की प्रक्रिया शुरू होने में सालों का समय लगेगा।