राजस्थान के पाली लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने पीपी चौधरी चर्चा में बने हुए हैं। क्योंकि उन्होंने तीसरी बार यह चुनाव जीता। इस बार इन्होंने करीब ढाई लाख वोटों से चुनाव जीता।
बीजेपी सांसद पीपी चौधरी राजस्थान के इकलौते ऐसे सांसद हैं जिनके पास सबसे ज्यादा संपत्ति है। उनके पास करीब 40 करोड़ की संपत्ति की है।
चौधरी के पास 27.27 करोड़ की संपत्ति है तो उनकी पत्नी वीणा के पास 13.44 करोड़ की संपत्ति। चौधरी के पास लाखों की नगदी है। पत्नी के पास 285 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है।
सांसद पीपी चौधरी के पास इतनी संपत्ति है कि राजस्थान के दोनों डिप्टी सीएम दिया कुमारी, प्रेमंचद्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से भी ज्यादा है।
दिया कुमारी के पास भी केवल 19.20 करोड़ की संपत्ति है। वही सीएम भजनलाल के पास 1.24 करोड़ और डिप्टी सीएम प्रेमचंद के पास 4.49 करोड़ की संपत्ति है।
चौधरी की जीत का कारण जातिगत वोटें रहीं। राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 14 बीजेपी जीती तो 11 सीटों पर कांग्रेस और इंडिया एलाइंस के सहयोगी हैं।