राजधानी जयपुर में रहने वाली यह लेडी ऑफिसर डॉ नेहा गौड इन दोनों चर्चा में है । जयपुर की सड़कों पर शनिवार को इस ऑफिसर ने जो एक्शन लिया वह हैरान करने वाला था।
दुकानदारों को लगा शनिवार का सरकारी अवकाश होने के कारण कोई नहीं आएगा । लेकिन ऐसा नहीं था, जयपुर नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नेहा गौड जाप्ता लेकर बाजार में पहुंच गई ।
बाजार में करीब 100 किलो से ज्यादा अवैध और सड़ा हुआ मीट नष्ट करवाया । कई दुकानदारों के भारी भरकम चालान काटे गए। करीब 800 किलो प्लास्टिक और प्लास्टिक से बनी थैलियां जब्त की गईं।
लेडी अफसर ने कई दुकानदारों के खिलाफ एक्शन लिया गया। कुछ ही देर में ऐसा हंगामा मचा दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भागने लगे ।
2 घंटे के दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा दुकानदारों के चालान काटे गए । अफसर ने दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध तरीके से किया गया कोई भी काम बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।
बता दें कि नेहा गौड जयपुर नगर निगम में पशु चिकित्सा अधिकारी हैं और कुछ समय पहले ही उन्होंने काम संभाला है। पूर शहर में वह अपने काम के चलते चर्चा में रहती हैं।