भारत देश लगातार रेल नेटवर्क के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है। यहां 1.26 लाख किलोमीटर का रेलवे ट्रैक है। वहीं अब एक और रेल लाइन डलने जा रही है।
262 किलोमीटर लंबी यह रेलवे लाइन मध्य प्रदेश से राजस्थान आएगी। साल 2000 के करीब मध्य प्रदेश के भोपाल के रामगंज मंडी स्टेशन से रेलवे लाइन को मंजूरी मिली थी।
करीब 23 साल बाद इसका काम शुरू हो चुका है। 2025 तक इसका काम पूरा होगा। इसके बाद इस पर ट्रेन का संचालन होगा।
ट्रेन एमपी के राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर, मुबारकगंज और दोराहा जिले से गुजरेगी। वहीं राजस्थान में घाटोली, इकलेरा,जूनाखेड़ा, झालरापाटन और रामगंज मंडी पहुंचेगी
इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की लागत 424 करोड़ थी। लेकिन अब 3032.46 करोड़ हो चुकी है। इस रेलवे लाइन का 68% काम पूरा हो चुका है।
दो राज्यों के रेलवे के इस नेटवर्क लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं घंटों का सफर भी लोग कम समय में तय कर सकेंगे।