Hindi

MP-राजस्थान के इन 13 शहर में बिछी रेलवे लाइन, करोड़ों लोगों को फायदा

Hindi

भारत में अब और बढ़ा रेलवे नेटवर्क

भारत देश लगातार रेल नेटवर्क के मामले में आगे बढ़ता जा रहा है। यहां 1.26 लाख किलोमीटर का रेलवे ट्रैक है। वहीं अब एक और रेल लाइन डलने जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

मध्य प्रदेश से राजस्थान रेलवे लाइन

262 किलोमीटर लंबी यह रेलवे लाइन मध्य प्रदेश से राजस्थान आएगी। साल 2000 के करीब मध्य प्रदेश के भोपाल के रामगंज मंडी स्टेशन से रेलवे लाइन को मंजूरी मिली थी।

Image credits: social media
Hindi

23 साल बाद इसका काम शुरू

करीब 23 साल बाद इसका काम शुरू हो चुका है। 2025 तक इसका काम पूरा होगा। इसके बाद इस पर ट्रेन का संचालन होगा।

Image credits: social media
Hindi

एमपी में इन शहरों को मिलेगी रेल

ट्रेन एमपी के राजगढ़, ब्यावरा, नरसिंहगढ़, कुरावर, श्यामपुर, मुबारकगंज और दोराहा जिले से गुजरेगी। वहीं राजस्थान में घाटोली, इकलेरा,जूनाखेड़ा, झालरापाटन और रामगंज मंडी पहुंचेगी

Image credits: social media
Hindi

रेलवे लाइन का 68% काम पूरा

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की लागत 424 करोड़ थी। लेकिन अब 3032.46 करोड़ हो चुकी है। इस रेलवे लाइन का 68% काम पूरा हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

दो राज्यों के रेलवे के इस नेटवर्क लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। वहीं घंटों का सफर भी लोग कम समय में तय कर सकेंगे।

Image Credits: social media