पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल ने भी शपथ ले ली, किसे कौन सा विभाग मिलेगा यह तय नहीं हुआ है। लेकिन इस बीच चर्चा ऐसे मिनिस्टर की जो बेहद लो प्रोफाइल है और साइकिल चलाने के शौकीन हैं।
पीएम मोदी के साथ मंत्रिमंडल ने भी शपथ ले ली, किसे कौन सा विभाग मिलेगा यह तय नहीं हुआ है। लेकिन इस बीच चर्चा ऐसे मिनिस्टर की जो बेहद लो प्रोफाइल है और साइकिल चलाने के शौकीन हैं।
हम बात कर रहे हैं सांसद अर्जुन राम मेघवाल की, जो राजस्थान के बीकानेर से तीसरी बार सांसद बने हैं और तीसरी बार ही मंत्री बनाए गए हैं ।
मेघवाल IAS अधिकारी रह चुके हैं। आखिरी पोस्टिंग चूरू कलेक्टर की थी और उसके बाद राजनीति के लिए VRS ले लिया। पिछली सरकार के दौरान वो अक्सर साइकिल से ही संसद पहुंचते थे।
राजस्थान के ग्रामीण परिवेश से ताल्लुक रखने वाले सांसद अर्जुन मेघवाल जब कभी अपने गांव आते तो वहां भी साइकिल का सफर जरूर करते हैं ।
मेघवाल प्रधानमंत्री कितने पसंद हैं, इससे आप जान सकते हैं कि उन्हें तीसरी बार फिर से मंत्री बनाया गया है। आईएएस अधिकारी होने के कारण उन्हें हर बार बड़ा विभाग दिया जाता है।
पिछली मोदी सरकार में अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय कानून मंत्री थे। अब देखना होगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें क्या जिम्मेदारी देते हैं।