राजस्थान की IAS टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका एक फैन चर्चा में है।। जो पाक विस्थापित है। जिसने एक बुक के जरिए पाक विस्थापितों का दर्द बयां किया है।
सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस शख्स ने अपनी किताब का जो कवर इमेज रखा है उस पर भी आईएएस अधिकारी टीना डाबी की फोटो लगा रखी है।
जैसलमेर की भील बस्ती में रहने वाले इस युवक का नाम किशन राज है। जो 7 साल की उम्र में परिवार के साथ पाकिस्तान से जैसलमेर आया। उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।
किशन राज ने अपनी किताब में बताया है कि उन्हें यहां पर किस तरह की कठिनाइयां हुई। इस किताब में उसने पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के बारे में भी लिखा है।
इस किताब में उसने टीना डाबी का भी आभार जताया है क्योंकि 2023 में जब 40 पाक विस्थापित परिवारों के घर पर बुलडोजर चले थे तो बाद में उन्हें कलेक्टर के द्वारा ही जमीन आवंटित की गई।
किशन राज का कहना है कि टीना डाबी नहीं होती तो हमें कभी भी जमीन नहीं मिल पाती। उन्होंने हम गरीबों के सहारे के रूप में काम किया। फिलहाल किशन राज यह किताब उनका आभार जताना चाहता है।