Hindi

पाकिस्तानी ने टीना डाबी के सामने बयां किया दिल का दर्द, फोटोज भी रखी

Hindi

IAS टीना डाबी का जबरा फैन चर्चा में...

राजस्थान की IAS टीना डाबी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार उनका एक फैन चर्चा में है।। जो पाक विस्थापित है। जिसने एक बुक के जरिए पाक विस्थापितों का दर्द बयां किया है।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी की फोटो लगा रखी

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इस शख्स ने अपनी किताब का जो कवर इमेज रखा है उस पर भी आईएएस अधिकारी टीना डाबी की फोटो लगा रखी है।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान से जैसलमेर आया फैन

जैसलमेर की भील बस्ती में रहने वाले इस युवक का नाम किशन राज है। जो 7 साल की उम्र में परिवार के साथ पाकिस्तान से जैसलमेर आया। उन्हें भारतीय नागरिकता मिल चुकी है।

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तान में हिंदुओं पर अत्याचार बताया

किशन राज ने अपनी किताब में बताया है कि उन्हें यहां पर किस तरह की कठिनाइयां हुई। इस किताब में उसने पाकिस्तान में हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार के बारे में भी लिखा है।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी दिल से आभार

इस किताब में उसने टीना डाबी का भी आभार जताया है क्योंकि 2023 में जब 40 पाक विस्थापित परिवारों के घर पर बुलडोजर चले थे तो बाद में उन्हें कलेक्टर के द्वारा ही जमीन आवंटित की गई।

Image credits: social media
Hindi

'टीना डाबी नहीं होती तो हमें घर नहीं मिलता'

किशन राज का कहना है कि टीना डाबी नहीं होती तो हमें कभी भी जमीन नहीं मिल पाती। उन्होंने हम गरीबों के सहारे के रूप में काम किया। फिलहाल किशन राज यह किताब उनका आभार जताना चाहता है।

Image credits: social media

नाग-नागिन ने रोमांस करते हुए दी ऐसी गुड न्यूज, खुश हो गए करोड़ों लोग

वैष्णों देवी गए थे,लेकिन ताबूत में ट्रेन से आईं लाशें तो पूरा शहर रोया

मानसून से पहले जयपुर जरूर जाएं, स्वर्ग सा दिखता है खूबसूरत नजारा

एडिशनल SP के पति ने 25 साल की छात्रा को किया प्रग्नेंट, रोज बनते संबंध