Hindi

2 जिगरी दोस्तों की मौत, जेब से निकला 10 अरब रुपए का चैक...सच हिला देगा

Hindi

एक के पास 50 लाख तो दूसरे के पास 1 अरब

राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों में से एक के पास से पुलिस को दस अरब रूपए और उसके अलावा पचास लाख रूपए का एक चैक मिला है।

Image credits: social media
Hindi

10 अरब का चेक देख उड़े होश

10 अरब का चेक देखने के बात तो पुलिसवालों के होश उड़ गए। परिवार के लोगों से संपर्क किया तो भी चैक का राज पता नहीं चल सका। बाद में दोस्तों से संपर्क किया तब जाकर पूरा मामला खुला।

Image credits: social media
Hindi

भरतपुर के सेवर थाना इलाके का मामला

मामला भरतपुर के सेवर थाना इलाके के तलाई गांव का है। जहां बुधवार देर रात दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनो को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।

Image credits: social media
Hindi

एक राजस्थान तो दूसरा यूपी से था

दोनों की पहचान झुझुनूं निवासी अक्षय शर्मा और यूपी निवासी इंजमाम के रूप में की गई। दोनो भरतपुर में किसी काम से आए थे। दोनो प्रोटीन पाउडर बेचने का काम करते थे और एक ही कंपनी में थे।

Image credits: social media
Hindi

दोस्तों ने बताया उनका वो सच

पुलिस को अक्षय के पास से दस अरब रूपए का चैक मिला। पुलिस ने अक्षय के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि अक्षय और इंजमाम के साथ कुछ दोस्त कुछ दिन पहले एक साथ बैठे थे।

Image credits: social media
Hindi

जब एक झटके में काटा 10 अरब का चेक

इस दौरान इंजमाम ने अक्षय को कहा कि वह यूपी में ऑफिस डालना चाहता है, लेकिन पैसा नहीं है। ऐसे में इंजमाम को अक्षय ने मजाक में दस अरब रूपए का चैक काट दिया।

Image credits: social media
Hindi

मौत से पहले काटा 50 लाख का चेक

इंजमाम ने कहा कि पैसा ज्यादा है, इस पर अक्षय ने पचास लाख रूपए का चैक काट दिया। बाद में दोनो चैक जेब में रख लिए। यही चैक अक्षय की जेब से मिले तो पुलिस हैरान हो गई।

Image credits: social media

पाकिस्तानी ने टीना डाबी के सामने बयां किया दिल का दर्द, फोटोज भी रखी

नाग-नागिन ने रोमांस करते हुए दी ऐसी गुड न्यूज, खुश हो गए करोड़ों लोग

वैष्णों देवी गए थे,लेकिन ताबूत में ट्रेन से आईं लाशें तो पूरा शहर रोया

मानसून से पहले जयपुर जरूर जाएं, स्वर्ग सा दिखता है खूबसूरत नजारा