राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। दो दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों में से एक के पास से पुलिस को दस अरब रूपए और उसके अलावा पचास लाख रूपए का एक चैक मिला है।
10 अरब का चेक देखने के बात तो पुलिसवालों के होश उड़ गए। परिवार के लोगों से संपर्क किया तो भी चैक का राज पता नहीं चल सका। बाद में दोस्तों से संपर्क किया तब जाकर पूरा मामला खुला।
मामला भरतपुर के सेवर थाना इलाके के तलाई गांव का है। जहां बुधवार देर रात दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। दोनो को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी।
दोनों की पहचान झुझुनूं निवासी अक्षय शर्मा और यूपी निवासी इंजमाम के रूप में की गई। दोनो भरतपुर में किसी काम से आए थे। दोनो प्रोटीन पाउडर बेचने का काम करते थे और एक ही कंपनी में थे।
पुलिस को अक्षय के पास से दस अरब रूपए का चैक मिला। पुलिस ने अक्षय के दोस्तों से पूछताछ की तो पता चला कि अक्षय और इंजमाम के साथ कुछ दोस्त कुछ दिन पहले एक साथ बैठे थे।
इस दौरान इंजमाम ने अक्षय को कहा कि वह यूपी में ऑफिस डालना चाहता है, लेकिन पैसा नहीं है। ऐसे में इंजमाम को अक्षय ने मजाक में दस अरब रूपए का चैक काट दिया।
इंजमाम ने कहा कि पैसा ज्यादा है, इस पर अक्षय ने पचास लाख रूपए का चैक काट दिया। बाद में दोनो चैक जेब में रख लिए। यही चैक अक्षय की जेब से मिले तो पुलिस हैरान हो गई।