Rajasthan

फ्लाइट से बकरों की अंतिम यात्रा, जा रहे दुबई...लेकिन यह मौत का सफर

Image credits: social media

ईद पर बिका 10 लाख रुपए का बकरा

17 और 18 जून को बकरीद होगी। ईद पर बकरों की खासी डिमांड है, बाजार में 10 लाख रुपए तक के बकरे खरीदे-बेंचे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक ऐसा बकरा आया जिसको 10 में बेचा गया।

Image credits: social media

दुबई और सऊदी अरब जाते बकरे

दुबई और सऊदी अरब जैसे देशों के शेख बकरीद पर राजस्थान को सबसे ज्यादा याद करते हैं। क्योंकि यहां के बकरे उन्हें खूब पसंद आते हैं। कई बकरे ईद के लिए दुबई प्लाइट से जा रहे हैं।

Image credits: social media

इन मंडियों में मिलते हैं अच्छे बकरे

राजस्थान की अजमेर मंडी में आने वाले बकरों की ज्यादा डिमांड है। यहां से सोजती, सिरोही,गुर्जरी, नागौरी,मारवाड़ी बर्बरी, जमनापारी और जाफरी नस्ल के बकरा दुबई भेजे जाते है।

Image credits: social media

दुबई जाने वाले बकरों की कीमत

राजस्थान से दुबई जाने वाले इन बकड़ों की कीमत 15 हजार रुपए से शुरू होती है। जो अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक होती है।  नागौर, ब्यावर और किशनगढ़ के आसपास के क्षेत्र से बकरे भेजे जाते हैं।

Image credits: social media

700 से 800 बकरे फ्लाइट से जा रहे दुबई

बता दें कि इस बार राजस्थान के कई शहरों से 2024 की बकरीद पर करीब 700 से 800 बकरे फ्लाइट के जरिए दुबई भेजे जा रहे हैं।

Image credits: social media

राजस्थान से अजमेर तक फ्लाइट का सफर

कहने को तो यह बकरे राजस्थान से अजमेर तक फ्लाइट का सफर करेंगे। लेकिन उनकी यह अंतिम यात्रा होगी। क्योंक वहां पर शेख उनकी कुर्बानी देंगे।

Image credits: social media