Hindi

ये हैं ओडिशा के डिप्टी CM की बेटी,लंदन से पढ़कर बनी राज परिवार की बहू

Hindi

ओडिशा के डिप्टी सीएम की बेटी

ओडिशा में केवीसिंह को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है। जो कि एक राजनेता के साथ-साथ एक राजपरिवार के सदस्य भी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महाराणा प्रताप के वंश की बहू

डीप्टी सीएम केवीसिंह का राजस्थान से खास रिश्ता है। इनकी बेटी निवृति कुमारी राजस्थान की बहू हैं। जो कि महाराणा प्रताप के वंश की बहू हैं।

Image credits: Our own
Hindi

केवीसिंह की बेटी निवृति कुमारी

केवीसिंह की बेटी निवृति कुमारी उदयपुर राजपरिवार के सदस्य लक्ष्यराज सिंह मेवाड की पत्नी हैं। वह अपने पिता केवी सिंह और संगीता की इकलौती बेटी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दिल्ली के बाद लंदन में पढ़ीं

निवृति सिंह ने दिल्ली में रहकर शुरुआती पढ़ाई की और इसके बाद कॉलेज पढ़ने के लिए स्विजरलैंड गईं। फिर लंदन के होटल ताज में इंटर्नशिप की

Image credits: Our own
Hindi

होटल ताज के साथ करतीं बिजनेस

निवृति सिंह लंदन से लौटकर इंडिया में ताज ग्रुप के साथ ही काम करने लगी। वह उदयपुर और राजस्थान में पति के साथ बिजनेस करती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लक्ष्यराज और निवृत्ति की लव स्टोरी

उदयपुर राज परिवार के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ और निवृत्ति मुलाकात दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान हुई। पहली मुलाकात में दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे और 2014 में उनकी शादी हो गई।

Image credits: Our own
Hindi

कौन हैं ओडिशा के डिप्टी सीएम केवीसिंह

बता दें कि निवृति के पिता कनक वर्धनसिंह देव ओडिशा के कद्दावर नेता हैं। वह नवीन पटनायक सरकार में दो-दो बार कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। लेकिन अब वह भाजपा के साथ हैं।

Image credits: Our own

सफाईकर्मी से RAS बनीं महिला ने किया शर्मनाक काम, रंगे हाथों पकड़ाई

2 जिगरी दोस्तों की मौत, जेब से निकला 10 अरब रुपए का चेक...सच हिला देगा

पाकिस्तानी ने टीना डाबी के सामने बयां किया दिल का दर्द, फोटोज भी रखी

नाग-नागिन ने रोमांस करते हुए दी ऐसी गुड न्यूज, खुश हो गए करोड़ों लोग