दुनिया का सबसे अभागा पिता, फादर्स डे से पहले आई खबर आपको भी रूला देगी
Hindi

दुनिया का सबसे अभागा पिता, फादर्स डे से पहले आई खबर आपको भी रूला देगी

फादर्स डे राजस्थान से दर्दनाक खबर
Hindi

फादर्स डे राजस्थान से दर्दनाक खबर

भारत समेत दुनिया भर में कल 16 जून को पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाया जाएगा। लेकिन इसी बीच राजस्थान से एक ऐसी दर्दनाक खबर आई है, जो आपको रूला देगी।

Image credits: social media
अभागा पिता कहकर रोए जा रहे हैं...
Hindi

अभागा पिता कहकर रोए जा रहे हैं...

उत्तर प्रदेश के रहने वाले 55 साल के उमेश चंद्र कुशवाहा अपने आपको एक अभागा पिता कहकर रोए जा रहे हैं। क्योंकि फादर्स डे से पहले उनके जवान बेटे-दामाद और 5 साल की नवासी की मौत हो गई।

Image credits: social media
 यह दृश्य हर किसी को रूला गया
Hindi

यह दृश्य हर किसी को रूला गया

उमेश चंद्र कुशवाहा की बेटी रिंकी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जब उन्होंने बेटे-दामाद और नवासी की चिता को अपने हाथों से आग दी तो यह दृश्य हर किसी को रूला गया।

Image credits: social media
Hindi

खाटू श्याम जी के दर्शन करने गया था परिवार

बता दें कि दो दिन पहले यूपी के हाथरस का यह परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहा था। लेकिन जयपुर के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन सदस्यों की मौत हो गई।

Image credits: social media
Hindi

बेटे की टूट चुकी हैं सारी हड्डियां

उमेश चंद्र कुशवाहा अभी जयपुर में अपनी बेटी का इलाज करा रहे थे। जिसके सिर में खून के थक्के जमे गैं और हाथ-पैर की हड्डियां टूट चुकी है, वह कभी पैदल चल भी सकेगी।

Image credits: social media
Hindi

जवान बेटे दामाद की जलाई चिता

जब परिवार ने उमेश चंद्र को काफी समझाया, तब कहीं जाकर वह बेटे, दामाद और पांच साल की बच्ची का शव लेकर यूपी लौट गए। फिर उनका अंतिम संस्कार किया।

Image credits: social media

सुहागरात में दुल्हन ने की घटिया हरकत, कुछ नहीं कर सका दूल्हा-रोता रहा

फ्लाइट से बकरों की अंतिम यात्रा, जा रहे दुबई...लेकिन यह मौत का सफर

स्पा सेंटर की आड़ में रेलवे स्टेशन के सामने चल रहा देह व्यापार

ये हैं ओडिशा के डिप्टी CM की बेटी,लंदन से पढ़कर बनी राज परिवार की बहू