दुनिया का सबसे अभागा पिता, फादर्स डे से पहले आई खबर आपको भी रूला देगी
Rajasthan Jun 15 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
फादर्स डे राजस्थान से दर्दनाक खबर
भारत समेत दुनिया भर में कल 16 जून को पिता के सम्मान में फादर्स डे मनाया जाएगा। लेकिन इसी बीच राजस्थान से एक ऐसी दर्दनाक खबर आई है, जो आपको रूला देगी।
Image credits: social media
Hindi
अभागा पिता कहकर रोए जा रहे हैं...
उत्तर प्रदेश के रहने वाले 55 साल के उमेश चंद्र कुशवाहा अपने आपको एक अभागा पिता कहकर रोए जा रहे हैं। क्योंकि फादर्स डे से पहले उनके जवान बेटे-दामाद और 5 साल की नवासी की मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
यह दृश्य हर किसी को रूला गया
उमेश चंद्र कुशवाहा की बेटी रिंकी अस्पताल में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रही है। जब उन्होंने बेटे-दामाद और नवासी की चिता को अपने हाथों से आग दी तो यह दृश्य हर किसी को रूला गया।
Image credits: social media
Hindi
खाटू श्याम जी के दर्शन करने गया था परिवार
बता दें कि दो दिन पहले यूपी के हाथरस का यह परिवार खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहा था। लेकिन जयपुर के पास ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी, जिसमें तीन सदस्यों की मौत हो गई।
Image credits: social media
Hindi
बेटे की टूट चुकी हैं सारी हड्डियां
उमेश चंद्र कुशवाहा अभी जयपुर में अपनी बेटी का इलाज करा रहे थे। जिसके सिर में खून के थक्के जमे गैं और हाथ-पैर की हड्डियां टूट चुकी है, वह कभी पैदल चल भी सकेगी।
Image credits: social media
Hindi
जवान बेटे दामाद की जलाई चिता
जब परिवार ने उमेश चंद्र को काफी समझाया, तब कहीं जाकर वह बेटे, दामाद और पांच साल की बच्ची का शव लेकर यूपी लौट गए। फिर उनका अंतिम संस्कार किया।