Hindi

एशिया की दूसरी सबसे बड़ी झील में लें वाईल्ड लाइफ और बोटिंग का मजा

Hindi

राजस्थान की जयसमंद झील

हम बात कर रहे हैं राजस्थान की जयसमंद झील लेक की। जो एशिया की दूसरी सबसे बड़ी लेक है।

Image credits: social media
Hindi

पहले थी एशिया की सबसे बड़ी लेक

मिस्र में असवान डैम के निर्माण से पहले यह एशिया की सबसे बड़ी लेक हुआ करती थी।

Image credits: social media
Hindi

उदयपुर के नजदीक

यह राजस्थान के उदयपुर शहर से 48 किलोमीटर दूरी पर स्थित है। इसे ढेबर के नाम से भी पहचाना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

1685 में हुआ था निर्माण

इस लेक का निर्माण महाराज जयसिंह ने 1685 में करवाया था। इस झील के बीच तीन अलग-अलग द्वीप बने हैं।

Image credits: social media
Hindi

तीन समाज के लोग

जिसमें एक पर भील, दूसरी पर मीना और तीसरी पर आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आईसलैंड रिसोर्ट

इतना ही नहीं इस झील के बीच आइसलैंड रिसोर्ट भी स्थित है। जो एशिया के सबसे महंगे और भव्य रिसोर्ट में एक है।

Image credits: social media
Hindi

वाइल्डलाइफ और बोटिंग

यदि आप घूमने के शौकीन है तो यहां आप वाइल्डलाइफ और बोटिंग का मजा ले सकते हैं। बारिश के सीजन में यहां सबसे ज्यादा भीड़ होती है।

Image credits: social media
Hindi

यहां एशिया की सबसे बड़ी लेक

राजस्थान में एशिया की सबसे बड़ी दूसरी लेक है। ये जानकर आपको हैरानी होगी। लेकिन यह सच बात है।

Image Credits: social media