Hindi

गर्दन पर तलवार हो फिर भी कुर्बानी से बच जाते हैं यह बकरे, जानिए वो वजह

Hindi

बकरों की कुर्बानी का दौर शुरू...

बकरा ईद का उत्सव शुरू हो गया है। देशभ में यह पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। कई जगह तो सामूहिक ईद की नमाज अदा होने के बाद कुर्बानी का दौर शुरू हो चुका है।

Image credits: social media
Hindi

तलवार रखे जाने के बाद भी बच जाते

अल्लाह के प्रति प्यार और बिश्वास के लिए बकरों की कुर्बानी देने की परंपरा है। आज लाखों बकरे कुर्बान होंगे। लेकिन कुछ बकरें ऐसे होते हैं जिन पर तलवार रखे जाने के बाद भी बच जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कुर्बानी के लिए बकरों के हों दो दांत

बता दें कि जिन बकरों की कुर्बानी दी जाती है उन बकरे के कम से कम 2 दांत होने जरूरी है। अगर किसी बकरे के दांत नहीं आई तो उसकी कुर्बानी नहीं दी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

कुर्बानी से पहले गिने जाते बकरे के दांत

बकरीद पर कुर्बानी देते वक्त बकरे के दांत गिनने का रिवाज है, जिस बकरे के दो दांत आ जाते हैं तो वह कुर्बान होने के लिए सही माना जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बकरे का कान नहीं हो कटा हुआ

वहीं किसी बकरे का कान भी कटा हुआ नहीं होना चाहिए और न ही उसका कोई सींग। अगर यह दो चीजें हैं तो उनकी कुर्बानी सही नहीं मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

इन बकरों की नहीं दी जाती है कुर्बानी

बकरों की उम्र उनके दांत गिनकर ही पता लगाई जाती है। कोई नवजात या बुजुर्ग बकरा है तो भी वह कुर्बान नहीं होता है। यानि उसके छह से ज्यादा होते हैं तो उस बकरे की कुर्बानी नहीं दी जाएगी।

Image Credits: google