Rajasthan

जज को महंगी पड़ी बेडरूम की सीक्रेट मुलाकात, अब लड़की मांग रही 50 लाख

Image credits: social media

जज अब खुद मांग रहे न्याय

अजमेर में तैनात जज ने सिविल लाइंस थाने में एक लड़की और साथ अन्य लोगों के खिलाफ हनी ट्रैप का केस दर्ज करवाया है। 30 साल के जज का कहना है उन्हें एक लड़की ब्लैकमेल कर रही है।

Image credits: social media

नोट्स बहाने जज से मिली लड़की

जज ने कहा- इस लड़की से उनकी मुलाकात 2019 में आरजेएस करने के दौरान हुई थी । नोट्स मांगने के बहाने यह मुलाकात हुई और उसके बाद लड़की ने दबाव बनाकर संबंध बनाए ।

Image credits: social media

पहले बनाए संबंध-फिर खींचे फोटोज

जज ने कहा-संबंध वाले फोटो लड़की ने चुपके खींच लिए, जिसके बाद वो इन्हीं तस्वीरों को आधार बनाकर लगातार ब्लैकमेल करती रही ।

Image credits: social media

जज बनने के बाद लड़की बनी शातिर

जब तैयारी पूरी हुई और पीड़ित युवक जज बन गया तब लड़की ने अपनी डिमांड शुरू कर दी। वह भी किसी सरकारी विभाग में एलडीसी बन गई ।

Image credits: social media

लड़की ने मांगा 50 लाख का बंगला और कार

जज का कहना है, लड़की ने ब्रांडेड कपड़े, महंगी ज्वेलरी समेत अन्य कामों के लिए 4 लाख रुपए से ज्यादा हड़प चुकी है। अब वो जयपुर में 50 लाख का बंगला-कार और कई अन्य मांग कर रही है।

Image credits: social media

लड़की ने जज को दी धमकी

लड़की की डिमांड पूरी नहीं की तो फोटो वायरल करने की धमकी दे रही है । पुलिस ने जज की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Image credits: google