अजमेर में तैनात जज ने सिविल लाइंस थाने में एक लड़की और साथ अन्य लोगों के खिलाफ हनी ट्रैप का केस दर्ज करवाया है। 30 साल के जज का कहना है उन्हें एक लड़की ब्लैकमेल कर रही है।
जज ने कहा- इस लड़की से उनकी मुलाकात 2019 में आरजेएस करने के दौरान हुई थी । नोट्स मांगने के बहाने यह मुलाकात हुई और उसके बाद लड़की ने दबाव बनाकर संबंध बनाए ।
जज ने कहा-संबंध वाले फोटो लड़की ने चुपके खींच लिए, जिसके बाद वो इन्हीं तस्वीरों को आधार बनाकर लगातार ब्लैकमेल करती रही ।
जब तैयारी पूरी हुई और पीड़ित युवक जज बन गया तब लड़की ने अपनी डिमांड शुरू कर दी। वह भी किसी सरकारी विभाग में एलडीसी बन गई ।
जज का कहना है, लड़की ने ब्रांडेड कपड़े, महंगी ज्वेलरी समेत अन्य कामों के लिए 4 लाख रुपए से ज्यादा हड़प चुकी है। अब वो जयपुर में 50 लाख का बंगला-कार और कई अन्य मांग कर रही है।
लड़की की डिमांड पूरी नहीं की तो फोटो वायरल करने की धमकी दे रही है । पुलिस ने जज की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।