इस महिला ने शादी के 20 साल बाद जीते कई मेडल, दुनिया भर में तारीफ
Rajasthan Jun 18 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
पूरे राजस्थान में मॉडल बनी अनीता
राजस्थान की रहने वाली एक महिला ने शादी के 20 साल बाद वह कमाल कर दिखाया है, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
Image credits: Our own
Hindi
अनीता जीत चुकी है कई मॉडल
हम बात कर रहे हैं बाड़मेर की अनीता की जो एक पॉवरलिफ्टिंग गेम की इंटरनेशनल प्लेयर हैं। जिन्होंने कोटा में स्टेट लेवल, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में आयोजित कंपटीशन में कई मेडल जीते।
Image credits: Our own
Hindi
शादी के 20 साल बाद किया जिम ज्वॉइन
अनीता ने शादी होने के 20 साल बाद उन्होंने अपने घर के नजदीक बनी जिम ज्वाइन की। साल 2022 में उसने पहली बार पावरलिफ्टिंग करना शुरू किया।
Image credits: Our own
Hindi
पावरलिफ्टिंग गेम में नाम रोशन
अनीता ने सबसे पहले भरतपुर और अलवर में पावरलिफ्टिंग गेम में हिस्सा लिया और टॉप फाइव में जगह बनाई। उसके बाद 3 महीने में वजन कम करके 63 किलो कर लिया।
Image credits: Our own
Hindi
टेक्सास में पावरलिफ्टिंग का खिताब
अनीता ने वजन को घटाकर 57 किलो कर लिया। नवंबर 2023 में उनका इंटरनेशनल टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन हुआ और फिर इन्होंने टेक्सास में पावरलिफ्टिंग बेंच प्रेस कंपटीशन में हिस्सा लिया।
Image credits: Our own
Hindi
2025 में नॉर्वे के मैच में गोल्ड जीतना
अब अनीता को 2025 में नॉर्वे की एशिया पेसिफिक में गोल्ड मेडल जीतना है। पति मार्केटिंग का काम करते हैं। दो बेटियां हैं, एक इंजीनियरिंग और दूसरी डॉक्टरी की छात्रा है, एक बेटा।