राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगह पर जान का खतरा, होटल तक मंडराती है मौत!
Rajasthan Jun 19 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अरावली की पहाड़ी हैं स्वर्ग
हम बात कर रहे हैं अरावली की पहाड़ियों के बीच में स्थित राजस्थान की सबसे खूबसूरत जगह.... माउंट आबू की, यह राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन है, जहां दुनियाभर से पर्यटक आते हैं ।
Image credits: Our own
Hindi
खूबसूरती निहारने में ना कर बैठे गलती
गर्मियों के सीजन में होटल तो छोड़िए लोग अपने घरों तक में गेस्ट हाउस खोल लेते हैं और वह भी फुल हो जाते हैं । खूबसूरत वादियों को निहारने के लिए भारी भाड़ी पहुुंचती है।
Image credits: Our own
Hindi
होटल के कमरे तक मंडराता खतरा
राजस्थान के स्वर्ग कहने जाने वाली इस खूबसूरती के बीच में एक पल में ही किसी भी जान भी जा सकती है। जिसका खतरा आपके होटल के कमरे तक मंडराता है ।
Image credits: Our own
Hindi
माउंट आबू में रहता है पैंथर का खतरा
दरअसल, इन वादियों और जंगल से घिरा होने के कारण सबसे ज्यादा खतरा पैंथर से रहता है । जो कई बार होटल की गैलरी में घूमता हुआ देखा गया है । इसलिए सावधान रहें।
Image credits: Our own
Hindi
होटल तक आ जाते हैं कोबरा...
पैंथर के अलावा खतरनाक किंग कोबरा और अन्य जहरीले प्रजाति के जीव होटलों से कई बार पकड़े जा चुके हैं ।खूबसूरती निहारने के चक्कर में खतरनाक जानवरों से सामना हो जाता है ।
Image credits: Our own
Hindi
खतरनाक प्रजाति के अजगर भी
माउंट आबू के जंगलों में पैंथर-कोबरा के अलावा खतरनाक प्रजाति के अजगर भी निवास करते हैं ,जो कई बार आबादी में भी चले आते हैं।