बारिश के मौसम में आप सुकून के साथ मौज मस्ती चाहते हैं। तो हम आपको राजस्थान के कुछ ऐसे स्पॉट बताने जा रहे हैं। जहां आप जा सकते हैं।
राजस्थान में 1 जुलाई से मानसून की दस्तक होने वाली है। इसी के साथ यहां की वादियां हरी भरी होने के साथ पहाड़ से झरने और डेमों में भरपूर पानी होगा।
आप पहाड़ और डेमों के पास घूमने फिरने का आनंद लेना चाहते हैं। तो राजस्थान जरूर आएं। यहां आपको बगैर पैसा खर्च किये प्रकृति का आनंद मिलेगा।
आप टोंक जिले के बीसलपुर बांध आ सकते हैं। यहां से राजधानी जयपुर में भी पानी की सप्लाई होती है।
ये बांध राजस्थान के सबसे बड़े बांधों में से एक है। जो साल 1999 में बनास नदी पर बनकर तैयार हुआ था।
राजस्थान के बांसवाड़ा में माही बजाज सागर बांध प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा बांध है। जो जमनालाल बजाज के नाम पर है।
43 मीटर ऊंचे इस बांध का निर्माण 1972 से 1983 के बीच में हुआ। जिसके जरिए बिजली का उत्पादन और पानी की सप्लाई की जा सके।
राजस्थान के रावतभाटा में राणा प्रताप सागर बांध है। चंबल नदी पर बनाया गया है। साल 1975 में इसका निर्माण पूरा हुआ।
भीलवाड़ा से 20 किमी दूर मेजा बांध है। जो कैपेसिटी के लिहाज से तो बेहद छोटा है लेकिन खूबसूरती केमामले में इसका जवाब नही।
राजस्थान के पाली जिले में स्थित जवाई बांध है। इसके नजदीक वाइल्ड रिजर्व एरिया भी है। आप यहां प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही जंगली जानवरों को भी देख सकते हैं।