Hindi

इस शहर में दबा मिला 2 लाख किलो सोना, 'ये किस्मत वाला शख्स निकालेगा'

Hindi

मध्य प्रदेश के रतलाम कंपनी निकालेगी

राजस्थान के बांसवाड़ा में 224 टन सोने का भंडार मिला है। जिसको निकालने के लिए लाइसेंस मध्य प्रदेश की रतलाम की सैयद ओवैस अली फर्म को दिया गया।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान बना चौथा ऐसा राज्य

कर्नाटक आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद अब राजस्थान चौथा ऐसा राज्य होगा जहां पर सोने के लिए खनन होगा। रतलाम की फर्म भुकिया जगपुरा में सोने के लिए खनन करेगी।

Image credits: social media
Hindi

जानिए कितना टन दबा सोना

भू-वैज्ञानिकों के अनुसार यहां 940 हेक्टेयर में 113 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आरंभिक आकलन किया गया। जिसमें सोने की मात्रा 222 टन है।

Image credits: social media
Hindi

गोल्ड के अलावा मिलेगा बहुत कुछ...

बता दें कि सोने के अलावा यहां पर इलेक्ट्रॉनिक-पेट्रोलियम, पेट्रो कैमिकल्स, बैटरी एयरबैग सहितकई प्रोडक्ट्स-मेटल्स भी यहां खनन में पाया जाना संभावित है।

Image credits: social media
Hindi

कई लोगों को मिलेगा रोजगार

खनन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल सकेगा। क्योंकि कंपनी भले ही दूसरे राज्य की यहां पर आकर खनन करें, लेकिन मजदूरी यहीं कों को मिलेगी।

Image credits: social media
Hindi

मुंबई-अहमदाबाद की कंपनियां लाइन में

 दूसरे ब्लॉक कांकरिया गारा गोल्ड के कंपोजिट लाइसेंस के लिए अभी 5 कंपनियां दौड़ में हैं। मुंबई की पोद्दार डायमंड, अहमदाबाद की हीराकुंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड शामिल है।

Image Credits: social media