राजस्थान के बांसवाड़ा में 224 टन सोने का भंडार मिला है। जिसको निकालने के लिए लाइसेंस मध्य प्रदेश की रतलाम की सैयद ओवैस अली फर्म को दिया गया।
कर्नाटक आंध्र प्रदेश और झारखंड के बाद अब राजस्थान चौथा ऐसा राज्य होगा जहां पर सोने के लिए खनन होगा। रतलाम की फर्म भुकिया जगपुरा में सोने के लिए खनन करेगी।
भू-वैज्ञानिकों के अनुसार यहां 940 हेक्टेयर में 113 मिलियन टन स्वर्ण अयस्क का आरंभिक आकलन किया गया। जिसमें सोने की मात्रा 222 टन है।
बता दें कि सोने के अलावा यहां पर इलेक्ट्रॉनिक-पेट्रोलियम, पेट्रो कैमिकल्स, बैटरी एयरबैग सहितकई प्रोडक्ट्स-मेटल्स भी यहां खनन में पाया जाना संभावित है।
खनन की प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल सकेगा। क्योंकि कंपनी भले ही दूसरे राज्य की यहां पर आकर खनन करें, लेकिन मजदूरी यहीं कों को मिलेगी।
दूसरे ब्लॉक कांकरिया गारा गोल्ड के कंपोजिट लाइसेंस के लिए अभी 5 कंपनियां दौड़ में हैं। मुंबई की पोद्दार डायमंड, अहमदाबाद की हीराकुंड नेचुरल रिसोर्सेस लिमिटेड शामिल है।