Rajasthan

राजस्थान का ये किला, जो है आज भी आबाद, रहते हैं हजारों लोग

Image credits: Our own

राजस्थान का इतिहास

राजस्थान को हमेशा यहां के रेगिस्तान और किलों के लिए पहचाना जाता है। यहां के किले आज भी इतिहास को बयां करते हैं।

Image credits: Our own

राजस्थान में राजाओं का राज समाप्त

राजस्थान में राजाओं का राज काफी पहले समाप्त हो चुका है। ऐसे में ज्यादातर किले अब या तो खंडहर में तब्दील हो चुके हैं या फिर सरकारों ने उन्हें अपने अधीन ले लिया है।

Image credits: Our own

राजस्थान का सोनार दुर्ग

राजस्थान का सोनार दुर्ग जो कि जैसलमेर में स्थित है, वह आज भी आबाद है। जिसे देखने के लिए विदेशी पर्यटक भी यहां आते हैं।

Image credits: Our own

दुर्ग के ऊपर सैकड़ों मकान

इस दुर्ग के ऊपर सैकड़ों मकान बने हुए हैं। जिनमें करीब 4000 लोग रहते हैं। इतना ही नहीं ऊपर कई रेस्टोरेंट और होटल भी संचालित होते हैं।

Image credits: Our own

राजस्थान का सोनार दुर्ग

हालांकि कोई भी रिनोवेशन के दौरान इनमें ज्यादा बदलाव नहीं करवाता है। ऐसे में आज भी वह पुराने जैसे ही लगते हैं।

Image credits: Our own

राजस्थान के किले का निर्माण

राजस्थान के इस किले का निर्माण पीले पत्थरों से करवाया गया है। जब यहां सूरज की किरणें पड़ती है तो यह सोने की तरह चमकता है।

Image credits: Our own