Hindi

टॉयलट सीट पर जैसे ही बैठी महिला, नीचे से आई आवाज सुन कांप गई वो

Hindi

टॉयलेट सीट पर बैठा था कोबरा

बारिश के मौसम में घर के अंदर सांप घुसना कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन सोचिए जब ऑप टॉयलेट गए हों और वहां विशालकाय सांप बैठा हो तो क्या होगा। राजस्थान के बाड़मेर में ऐसा ही कुछ हुआ।

Image credits: social media
Hindi

टॉयलेट गई थी महिला-दिखा सांप तो

दरअसल, बाड़मेर की तिलक नगर कॉलोनी में रहने वाले जेठाराम मेघवाल के घर में यह सांप घुस था। परिवार की एक महिला टॉयलेट गई थी। जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठी अचानक नीचे से सांप निकल आया।

Image credits: social media
Hindi

महिला चीखते हुए बाहर दौड़ी

सांप को देखते ही महिला चीखते हुए बाहर दौड़ी। कुछ समय के लिए तो उसकी हलक में जान अटक गई और जाकर एक कोने में बैठ गई।

Image credits: social media
Hindi

सांप को देखने के लिए लगी भीड़

यह सांप करीब छह फीट का था। उसे काबू करने में स्नैक केचर को काफी समय लगा। वहीं आसपास के लोगों को जब यह पता चली उसे देखने को लिए भीड़ जमा हो गई।

Image credits: social media
Hindi

सांपो का रेस्क्यू का वाला आया

कुछ देर बाद महिला ने जब परिवार को यह बात बताई तो सभी के होश उड़ गए। उन्होंने सांपो का रेस्क्यू करने वाले सुरेश माली नाम के युवक फोन करके बुलाया।

Image credits: social media
Hindi

इलाके में डर का माहौल

बता दें कि घर की टॉयलेट में इस तरह से सांप के निकलने से इलाके में डर का माहौल है। सांप के खौफ में लोग अपने जूता-चप्पल तक हिला कर इस्तेमाल कर रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

दुनिया का दूसरे नंबर का जहरीला सांप

सांप का रेस्क्यू करने वाले सुरेश माली ने कहा-यह कोबरा सांप था जो दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे जहरीला सांप होता है। जिसके काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है। अब जंगल में छोड़ दिया।

Image credits: social media

कौन है यह बॉडी बिल्डर यूट्यूबर, जिसे 3 राज्यों में ढूंढ़ रही है NIA

राजस्थान का अनोखा गांव, यहां हिंदू-मुस्लिम सभी का सरनेम एक जैसा

हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन का ये है सबसे अच्छा समय

राजस्थान का ये किला, जो है आज भी आबाद, रहते हैं हजारों लोग