बारिश के मौसम में घर के अंदर सांप घुसना कोई बड़ी बात नहीं। लेकिन सोचिए जब ऑप टॉयलेट गए हों और वहां विशालकाय सांप बैठा हो तो क्या होगा। राजस्थान के बाड़मेर में ऐसा ही कुछ हुआ।
दरअसल, बाड़मेर की तिलक नगर कॉलोनी में रहने वाले जेठाराम मेघवाल के घर में यह सांप घुस था। परिवार की एक महिला टॉयलेट गई थी। जैसे ही टॉयलेट सीट पर बैठी अचानक नीचे से सांप निकल आया।
सांप को देखते ही महिला चीखते हुए बाहर दौड़ी। कुछ समय के लिए तो उसकी हलक में जान अटक गई और जाकर एक कोने में बैठ गई।
यह सांप करीब छह फीट का था। उसे काबू करने में स्नैक केचर को काफी समय लगा। वहीं आसपास के लोगों को जब यह पता चली उसे देखने को लिए भीड़ जमा हो गई।
कुछ देर बाद महिला ने जब परिवार को यह बात बताई तो सभी के होश उड़ गए। उन्होंने सांपो का रेस्क्यू करने वाले सुरेश माली नाम के युवक फोन करके बुलाया।
बता दें कि घर की टॉयलेट में इस तरह से सांप के निकलने से इलाके में डर का माहौल है। सांप के खौफ में लोग अपने जूता-चप्पल तक हिला कर इस्तेमाल कर रहे हैं।
सांप का रेस्क्यू करने वाले सुरेश माली ने कहा-यह कोबरा सांप था जो दुनिया का दूसरे नंबर का सबसे जहरीला सांप होता है। जिसके काटने से इंसान की मौत तक हो जाती है। अब जंगल में छोड़ दिया।