राष्ट्रीय जांच एजेंसी मतलब नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और युट्यूबर बलवंत उर्फ बॉबी के कई ठिकानों पर सर्च रेड मारी।
एजेंसी ने राजस्थान और हरियाणा के अलावा दिल्ली में कुल पांच जगह पर सर्च किया। इस दौरान बॉबी के ठिकानों पर से कई डिजिटल इंस्ट्रूमेंट और डॉक्यूमेंट मिले हैं।
मानव तस्करी के लिए लोगों को भर्ती करने और अन्य काम करने के आरोप में बीते दिनों एजेंसी के द्वारा संदिग्ध लोगों और ट्रैवल एजेंट के ठिकानों पर तलाशी ली गई थी।
ग्लोबल विजा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक बलवंत उर्फ बॉबी को एक महीने पहले बॉबी गिरफ्तार भी किया जा चुका है। लेकिन अब उसके पास से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर एजेंसी फिर जांच करेगी।
बॉबी ने लोगों को नौकरी के नाम पर साइबर फ्रॉड कंपनी के लिए भर्ती करते और फिर उन्हें मानव तस्करी के लिए बाहर भेजता था। पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की तब यह सच्चाई सामने आई।
ऐसे युवाओं को भर्ती करते जिनकी अंग्रेजी अच्छी हो। इसके बाद उनसे फ्रॉड करने वाले कॉल सेंटर में काम करवाया जाता। यदि कोई काम करने से मना करता तो उसे प्रताड़ित किया जाता।
बॉबी इससे पहले फ्लाइट में सिगरेट पीने और सड़क पर बैठकर शराब पीने और उसका वीडियो सोशल मीडिया करने अपलोड करने के मामले में बॉबी सुर्खियों में आ चुका है।