Rajasthan

राजस्थान का अनोखा गांव, यहां हिंदू-मुस्लिम सभी का सरनेम एक जैसा

Image credits: social media

राजस्थान का अनोखा गांव

राजस्थान में एक अनोखा गांव है। यहां हिंदू और मुस्लिम सभी का एक ही सरनेम है।

Image credits: social media

नहीं बिकता गुटखा और शराब

अच्छी बात यह है कि इस गांव में गुटखा और शराब बिल्कुल भी नहीं बिकता है।

Image credits: social media

नागौर जिले में है गांव

हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले के इणानिया गांव की, इस गांव की आबादी सिर्फ 4.5 हजार है। लेकिन फिर भी यहां सब के बीच सद्भाव है।

Image credits: social media

अजीब है सरनेम

यहां सभी अपने नाम के आगे गांव के नाम को ही सरनेम लिखते हैं। ऐसे में आधार कार्ड, मार्कशीट सभी में इणानिया सरनेम ही लिखा होता है।

Image credits: social media

शहर से 14 किमी दूर

नागौर जिला मुख्यालय से यह गांव 14 किलोमीटर दूर है। इतना ही नहीं इस गांव में शराब की बिक्री और गुटखे की बिक्री भी बंद है।

Image credits: social media

नहीं पहनता कोई जींस

यहां गांव के लड़के और मर्द कुर्ता पायजामा तो पहनते हैं लेकिन जींस नहीं, वही गांव की लड़कियां आज भी मोबाइल नहीं रखती।

Image credits: social media