राजस्थान में एक अनोखा गांव है। यहां हिंदू और मुस्लिम सभी का एक ही सरनेम है।
अच्छी बात यह है कि इस गांव में गुटखा और शराब बिल्कुल भी नहीं बिकता है।
हम बात कर रहे हैं राजस्थान के नागौर जिले के इणानिया गांव की, इस गांव की आबादी सिर्फ 4.5 हजार है। लेकिन फिर भी यहां सब के बीच सद्भाव है।
यहां सभी अपने नाम के आगे गांव के नाम को ही सरनेम लिखते हैं। ऐसे में आधार कार्ड, मार्कशीट सभी में इणानिया सरनेम ही लिखा होता है।
नागौर जिला मुख्यालय से यह गांव 14 किलोमीटर दूर है। इतना ही नहीं इस गांव में शराब की बिक्री और गुटखे की बिक्री भी बंद है।
यहां गांव के लड़के और मर्द कुर्ता पायजामा तो पहनते हैं लेकिन जींस नहीं, वही गांव की लड़कियां आज भी मोबाइल नहीं रखती।
हारे के सहारे खाटू श्याम के दर्शन का ये है सबसे अच्छा समय
राजस्थान का ये किला, जो है आज भी आबाद, रहते हैं हजारों लोग
Railway : 820 करोड़ के ट्रायल ट्रैक पर 220 की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन
भारत के इस शहर में बनी प्लास्टिक की सड़क, ना तपेगी और ना ही गलेगी