Rajasthan

जयपुर में देखते ही बना T-20 वर्ल्ड कप का जश्न, आधी रात को मनी दिवाली

Image credits: Our own

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया। हर इंडियन ने इस जीत का जश्न मनाया। आधी रात को दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला।

Image credits: Our own

जयपुर में क्रिकेट प्रेमी का खुशी का ठिकाना

जयपुर में क्रिकेट प्रेमी का खुशी का ठिकाना अलग लेवल पर था। हालात ये हो गए कि कई शहरों में रात को फिर से पुलिस को ड्यूटी पर उतरना पड़ा।

Image credits: Our own

जयपुर के हर इलाके की सड़क थी फुल

भारत विश्व विजेता हो गया। इस पल को जीने के लिए मानों राजस्थान के अधिकतर शहरों में दिवाली आ गई हो। रात करीब बारह बजे के बाद युवा सड़कों पर जमा हो गए।

Image credits: Our own

जयपुर में तो देखते बना भारत की जीत का जश्न

जयपुर के प्रताप नगर, मालवीय नगर, वॉल सिटी समेत अन्य क्षेत्रों में आतिशबाजी देर रात तक जारी रही। प्रताप नगर और मालवीय नगर में कोचिंग करने वाले छात्रों का रेला सड़कों पर बहने लगा।

Image credits: Our own

भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रचा...

भारत की जीत के जश्न को आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से सेलीब्रेट किया गया। राजस्थान के अधिकतर शहरों जैसे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जैसलमेर समेत कई शहरों में देर रात तक जश्न जारी रहा।

Image credits: Our own

जोधपुर में टी-20 वर्ल्ड कप के जश्न में दीवाली

जोधपुर में तो इतनी आतिशबाजी हुई कि मानों दिवाली का माहौल बन गया हो।  तेज आवाज में डीजे और स्पीकर बजाए गए जिनमें देश भक्ति के गीत काफी देर तक चलते रहे।

Image credits: Our own

उदयपुर में टी-20 वर्ल्ड कप का जश्न

जैसलमेर में तो ऐतिहासिक सोनार किले के बाहर जीत का जश्न युवाओं ने डांस मनाकर किया। काफी देर तक आतिशबाजी जारी रही। कोटा और उदयपुर में भी जीत के जश्न में डूबे नजर आए।

Image credits: Our own