भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर T20 विश्व कप अपने नाम कर लिया। हर इंडियन ने इस जीत का जश्न मनाया। आधी रात को दिवाली जैसा नजारा देखने को मिला।
जयपुर में क्रिकेट प्रेमी का खुशी का ठिकाना अलग लेवल पर था। हालात ये हो गए कि कई शहरों में रात को फिर से पुलिस को ड्यूटी पर उतरना पड़ा।
भारत विश्व विजेता हो गया। इस पल को जीने के लिए मानों राजस्थान के अधिकतर शहरों में दिवाली आ गई हो। रात करीब बारह बजे के बाद युवा सड़कों पर जमा हो गए।
जयपुर के प्रताप नगर, मालवीय नगर, वॉल सिटी समेत अन्य क्षेत्रों में आतिशबाजी देर रात तक जारी रही। प्रताप नगर और मालवीय नगर में कोचिंग करने वाले छात्रों का रेला सड़कों पर बहने लगा।
भारत की जीत के जश्न को आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों से सेलीब्रेट किया गया। राजस्थान के अधिकतर शहरों जैसे जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, जैसलमेर समेत कई शहरों में देर रात तक जश्न जारी रहा।
जोधपुर में तो इतनी आतिशबाजी हुई कि मानों दिवाली का माहौल बन गया हो। तेज आवाज में डीजे और स्पीकर बजाए गए जिनमें देश भक्ति के गीत काफी देर तक चलते रहे।
जैसलमेर में तो ऐतिहासिक सोनार किले के बाहर जीत का जश्न युवाओं ने डांस मनाकर किया। काफी देर तक आतिशबाजी जारी रही। कोटा और उदयपुर में भी जीत के जश्न में डूबे नजर आए।