Rajasthan

बहुत खूबसूरत है IPS शरण कांबले और IFS सायली शिंदे की जोड़ी

Image credits: social media

बहुत खूबसूरत जोड़ी

हम आपको आज ऐसी खूबसूरत जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने काफी संघर्ष के बाद उच्च मुकाम हासिल कर लव मैरिज की है।

Image credits: social media

आईपीएस शरण कांबले

भारत में जब भी किसी आईपीएस अधिकारी के संघर्ष की बात होती है तो आईपीएस शरण कांबले का नाम जरूर आता है।

Image credits: social media

महाराष्ट्र के निवासी

मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी शरण कांबले के परिवार के हालात और आर्थिक स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं थी।

Image credits: social media

खेती से जुड़ा परिवार

30 सितंबर 1993 में पिता गोपीनाथ कांबले के घर शरण का जन्म हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में होने के चलते परिवार हमेशा खेती से जुड़ा रहा।

Image credits: social media

127 वीं रैंक की हासिल

बीपीएल श्रेणी के उनके परिवार में ज्यादा कोई सुविधा नहीं थी। इसके बावजूद पीजी के बाद गोपीनाथ ने पहले यूपीएससी 2020 में 542 और 2021 में 127 रैंक हासिल की।

Image credits: social media

मुंबई में हुई पहचान

इनकी अपनी पत्नी आईएफएस सायली शिंदे से पहले कोई पहचान नहीं थी। दोनों ने जब पहली बार सिविल सर्विस का एग्जाम दिया तो मुंबई आए।

Image credits: social media

बातचीत से बढ़ी नजदीकियां

यहां दोनों का सेंटर हज हाउस के पास आया। ऐसे में दोनों वही रूके हुए थे। जहां एक दूसरे से बातचीत हुई और फिर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती चली गई।

Image credits: social media

सायली ने हासिल की 170 वीं रैंक

पहले 2020 में शरण को सफलता मिली और इसके बाद 2024 में 8 में को जब यूपीएससी ने परिणाम जारी किया तो उसमें सायली शिंदे ने 170 वीं रैंक हासिल की।

Image credits: social media

डीएफओ बनी सायली

सायली शिंदे वर्तमान में डीएफओ बन चुकी है। इनकी शादी महाराष्ट्र के रीति रिवाज के अनुसार हुई है।

Image credits: social media

उच्च मुकाम किया हासिल

इस प्रकार दोनों ने उच्च मुकाम हासिल किया और लव मैरिज कर खुशहाल जिदंगी जी रहे हैं।

Image credits: social media