Hindi

फीस के पैसे नहीं-फेल हो गया, तो मां ने मजदूरी कर बेटे को बनाया कलेक्टर

Hindi

हेमंत ने यूपीएससी एक्जाम क्रैक किया

राजस्थान में अब युवा केवल पुलिस या अन्य सरकारी नौकरी में नहीं बल्कि यूपीएससी जैसे कठिन एग्जाम भी पास कर रहे हैं। राजस्थान के निवासी हेमंत पारीक ने भी यूपीएससी एक्जाम क्रैक किया है।

Image credits: Our own
Hindi

हेमंत पारीक के चर्चे पूरे देश भर में

कलेक्टर बने हेमंत पारीक के चर्चे पूरे देश भर में है।क्योंकि इनके पास वह सुख सुविधा नहीं थी, जो एक आम स्टूडेंट को मिल पाती हो। इनकी मां तो मजदूरी करती थीं।

Image credits: Our own
Hindi

हनुमानगढ़ के निवासी हैं हेमंत

हनुमानगढ़ के भादरा निवासी हेमंत ने ऐसी हालत में भी अपनी पढ़ाई जारी रखी, जब उनके पास फीस के पैसे तक नहीं थे। लेकि कॉलेज में ही सोच लिया था कि यूपीएससी एक्जाम क्रैक करना है।

Image credits: Our own
Hindi

अंग्रेजी में फेल हो गए थे हेमंत

हेमंत के पास कोचिंग पैसे नहीं थे, इसलिए अपने टीचर से ही गाइडेंस लिया। हेमंत ने डिप्लोमा एलीमेंट्री एजुकेशन का कोर्स भी किया, अंग्रेजी सब्जेक्ट में कमजोर होने की वजह से फेल हो गए।

Image credits: Our own
Hindi

यूपीएससी में 884 वीं रैंक हासिल की

तमाम कठनाई आने के बाद भी हेमंत ने हार नहीं मानी। इतनी मेहनत की जिसकी बदौलत पहले ही प्रयास में उन्होंने यूपीएससी में 884 वीं रैंक हासिल की।

Image credits: Our own
Hindi

मां की मजदूरी ने बनाया कलेक्टर

हेमंत ने बताया कि एक बार मनरेगा ऑफिसर ने उनकी मां की तनख्वाह में कटौती की थी। जब इस बारे में पचा लगाया तो पता चला ऐसे मामले को कलेक्टर सुलझाते हैं। तो सोच लिया अब कलेक्टरही बनूंगा।

Image Credits: Our own