Hindi

इस एक शहर में 100 टापू, बारिश के मौसम में ऐसी तो खूबसूरती कहीं नहीं

Hindi

हर तरफ पानी-झरने और पहाड़

राजस्थान का जिक्र होता है तो मन में रेगिस्तान जरूर आते हैं। क्या आपने सोचा है कि यहां टापू भी हो सकते हैं। वह भी पानी के बीचो-बीच। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा में वो खूबसूरती है।

Image credits: Our own
Hindi

बांसवाड़ा 100 टापू वाला शहर

मानसून में बांसवाड़ा में सबसे ज्यादा पर्यटक घूमने आते हैं। माही नदी के किनारे बसा यह 100 टापू वाला शहर है। यहां मानसून में हरियाली तो भरपूर है ही। नदी - झरने पूरी तरह से लबालब है।

Image credits: Our own
Hindi

बांसवाड़ा में होती सबसे ज्यादा बारिश

राजस्थान में आज भी सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा में ही होती है। भले ही इस जिले में आदिवासी लोगों की संख्या ज्यादा हो लेकिन आम लोग भी यहां प्राकृतिक संसाधनों पर निर्भर रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

6 दरवाजों वाला माही बांध भी यहीं...

राजस्थान का 16 दरवाजों वाला माही बांध इसी जिले में है। जब बारिश के दौरान बांध पूरी तरह से भर जाता है तो उसके दरवाजे खोले जाते हैं। नजारा देखने के लिए लोग साल पर इंतजार करते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

त्रिपुरा सुंदरी मंदिर विश्व विख्यात

यदि हम तस्वीर देखेंगे तो यहां नदी किनारे बने छोटे टापू ऐसा लगेंगे जैसे कि मानो कोई समुद्र का नजारा हो। यहां का त्रिपुरा सुंदरी मंदिर विश्व विख्यात है। जिसे देखने लाखों लोग आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

ऐसे पहुंच सकते हैं आप बांसवाड़ा

यदि आप यहां घूमना चाहते हैं तो यहां से 185 किलोमीटर दूर उदयपुर एयरपोर्ट है। फ्लाइट के जरिए आ सकते हैं।बसों के जरिए बांसवाड़ा तक पहुंच सकते हैं। यहां सबसे नजदीक स्टेशन रतलाम है।

Image Credits: Our own