कथावाचक जया किशोरी को टक्कर देने आई ये लड़की कौन, बनी स्टार
Rajasthan Jul 08 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
मोटीवेशनल वीडियो शेयर करती सलोनी
सोशल मीडिया पर कथावाचक जयकिशोरी के कई मोटीवेशनल वीडियो देखे होंगे। लेकिन इन दिनों राजस्थान में एक लड़की के वीडियो काफी पसंद किए जा रहे हैं। जिसे लोग कह रहे ये जया को टक्कर देगी।
Image credits: Our own
Hindi
राजस्थान के चूरू की रहने वाली सलोनी
यह लड़की राजस्थान के चूरू जिले की रहने वाली सलोनी कृपलानी है। जो अपने वीडियो के जरिए लोगों में कृष्ण के प्रति भक्ति जगाने का काम कर रही है।
Image credits: Our own
Hindi
सलोनी सोशल मीडिया स्टार
सलोनी कृपलानी अपने कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करती है। इसके अलावा यह अन्य कई लोगों को बुलाकर पॉडकास्ट, टॉक सेशन भी करती है।
Image credits: Our own
Hindi
सलोनी के 1.22 लाख फॉलोवर्स
सलोनी एक संगठन भी चलाते हैं जो बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने सहित अन्य काम करता है। यदि बात करें इनके चाहने वालों की तो इंस्टाग्राम पर इनके करीब 1.22 लाख फॉलोवर्स हैं।
Image credits: Our own
Hindi
युवाओं को आध्यताम से जोड़ेगी सोलानी
सलोनी का मानना है कि वर्तमान में मोबाइल को युवाओं ने अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। ऐसे में उनका प्रयास है कि वह इस मोबाइल के जरिए ही युवाओं को आध्यताम से जोड़ सके।
Image credits: Our own
Hindi
जया को टक्कर देगी सोलानी
सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि आने वाले समय में जिस तरह राजस्थान की बेटी जया किशोरी प्रदेश का नाम रोशन कर रही है, ठीक उसी तरह सलोनी कृपलानी करेगी।