राजस्थान में भारी बारिश से तबाही मच गई है। नदी नाले उफान पर आने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से कहर बरस रहा है।
राजस्थान के सीकर जिले में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है। जिससे ट्रेनों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्री भी परेशान हो रहे हैं।
भारी बारिश के चलते टोंक जिले में बांध ओवर फ्लो हो गए हैं। कई बांधों की चादर चल गई है। जिससे आवागमन भी प्रभावित हो गया है।
जयपुर के झोटवाड़ा में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण सड़क के बीच बड़ा गड्ढा हो गया है। लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही है।
टोंक की मालपुरा तहसील में 132 केवी जीएसएस पानी में डूबने के कारण पावर सप्लाई बंद हो गई है।
कोटा में पार्वती नदी उफान पर आने के बाद सड़कें डूब गई है। इस कारण कई शहर और गांवों का एमपी का संपर्क टूट गया है।
टोंक जिले के हमीरपुर पुलिया पर पानी होने के बावजूद एक ट्रक पुलिया पार कर रहा था। जो तेज बहाव होने के कारण बह गया। मुश्किल से ड्राइवर की जान बची।