Hindi

राजस्थान के कोटा में सड़क पर घूमते हैं मगरमच्छ, दहशत में गुजरती है रात

Hindi

सड़क पर मगरमच्छ

राजस्थान का कोटा शहर ऐसा स्थान है। जहां आपको सड़क पर भी मगरमच्छ नजर आ सकते हैं। क्योंकि चंबल क्षेत्र में सबसे अधिक मगरमच्छ हैं।

Image credits: social media
Hindi

आबदी क्षेत्र में घुसते

मगरमच्छों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण वे पानी से निकलकर आबादी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं। ऐसे में चंबल के नजदीक क्षेत्रों में लोगों की रात दहशत में गुजरती है।

Image credits: social media
Hindi

मगरमच्छ की अधिक तादात

कोटा में चंबल और चंद्रसेल नदी के नजदीक शहरी इलाका है। इन्हीं में मगरमच्छों की तादाद सबसे ज्यादा है। इस कारण ये मगरमच्छ सड़क पर भी आ जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

313 मगरमच्छ पकड़े

पिछले 9 साल में वन विभाग द्वारा 313 मगरमच्छ को सड़क और बस्ती क्षेत्र से रेस्क्यू करके वापस पानी में छोड़ा गया।

Image credits: social media
Hindi

किनारे पर आते मगरमच्छ

मगरमच्छ तब सड़क पर या बस्ती में घुसते हैं जब पानी का बहाव तेज होता है। तब वे किनारे पर आते हैं। लहरें अधिक चलने पर वे बाहर निकल आते हैं।

Image credits: social media
Hindi

घर से नहीं निकलते लोग

चंबल क्षेत्र में मगरमच्छ का आतंक होने के कारण लोग शाम होते ही घरों में कैद हो जाते हैं। वे देर रात सोच समझकर ही दरवाजा खोलते हैं।

Image credits: social media

अजमेर में बिजनेसमैन की दुल्हन ने किया सुसाइड, 24 घंटे पहले लिए थे फेरे

खाटू श्याम के मंदिर से घर लाएं बस यह एक चीज, बदल सकती है किस्मत

कथावाचक जया किशोरी को टक्कर दे पाएंगी सलोनी कृपलानी?

राजस्थान में भारी बारिश से मची तबाही, तस्वीरों में देखें हालात