Hindi

अयोध्या और ना बालाजी, इस मंदिर में रोज आता है 60 लाख रु. का चढ़ावा

Hindi

अयोध्या-तिरूपति बालाजी और शिरडी-उज्जैन

सबसे ज्यादा दान और चढ़ावा की बात होती है तो सबसे पहले अयोध्या-तिरूपति बालाजी और शिरडी-उज्जैन का ख्याल आता है। लेकिन इस महीने इनके अलावा दूसरे मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आया है।

Image credits: social media
Hindi

सांवलिया सेठ मंदिर में टूट रहे रिकॉर्ड

 चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने करोड़ों रुपए चढ़ावा आता है। लेकिन इस महीने सारे रिकॉर्ड टूट गए। जहां एक महीने के चढ़ावे की राशि की गिनती की जा रही है।

Image credits: social media
Hindi

19 करोड़ की हो चुकी है गिनती

अब तक जो गिनती हुई है उसके मुताबिक, करीब 19 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं। अभी भी सिक्कों की गिनती होना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है।

Image credits: social media
Hindi

रोज दानपेटी में आए 63 लाख रूपए

अगर रोज की बात करें तो सांवलिया सेठ की दानपेटी में करीब 63 लाख रूपए का चढ़ावा आया है। जो अब तक का सबसे ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

करोड़ों रुपए के अलावा सोना-चांदी भी

चढ़ावे की इस राशि में करीब 15 करोड़ 46 लाख रुपए तो भंडार से और करीब 3.49 करोड रुपए मनी ऑर्डर एवं नगदी के रूप में कार्यालय में प्राप्त हुई। इसके साथ सोना-चांदी मिली है।

Image credits: social media
Hindi

इसलिए मंदिर में आता है चढ़ावा

इस मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि इस इलाके में अफीम की खेती। अच्छी फसल के लिए भगवान से कामना करते हैं और बदले में दान चढ़ाते हैं।

Image credits: social media

दिया कुमारी के लिए आज बड़ा दिन! जानें क्यों थोड़ी खुश-थोड़ी टेंशन में

न बिजनेसमैन-न नेता:इस गांववाले को अनंत अंबानी की शादी में क्यों बुलाया

कोटा में सड़क पर घूमते हैं मगरमच्छ, दहशत में गुजरती है रात

अजमेर में बिजनेसमैन की दुल्हन ने किया सुसाइड, 24 घंटे पहले लिए थे फेरे