अयोध्या और ना बालाजी, इस मंदिर में रोज आता है 60 लाख रु. का चढ़ावा
Rajasthan Jul 11 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:social media
Hindi
अयोध्या-तिरूपति बालाजी और शिरडी-उज्जैन
सबसे ज्यादा दान और चढ़ावा की बात होती है तो सबसे पहले अयोध्या-तिरूपति बालाजी और शिरडी-उज्जैन का ख्याल आता है। लेकिन इस महीने इनके अलावा दूसरे मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आया है।
Image credits: social media
Hindi
सांवलिया सेठ मंदिर में टूट रहे रिकॉर्ड
चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने करोड़ों रुपए चढ़ावा आता है। लेकिन इस महीने सारे रिकॉर्ड टूट गए। जहां एक महीने के चढ़ावे की राशि की गिनती की जा रही है।
Image credits: social media
Hindi
19 करोड़ की हो चुकी है गिनती
अब तक जो गिनती हुई है उसके मुताबिक, करीब 19 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं। अभी भी सिक्कों की गिनती होना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
Image credits: social media
Hindi
रोज दानपेटी में आए 63 लाख रूपए
अगर रोज की बात करें तो सांवलिया सेठ की दानपेटी में करीब 63 लाख रूपए का चढ़ावा आया है। जो अब तक का सबसे ज्यादा है।
Image credits: social media
Hindi
करोड़ों रुपए के अलावा सोना-चांदी भी
चढ़ावे की इस राशि में करीब 15 करोड़ 46 लाख रुपए तो भंडार से और करीब 3.49 करोड रुपए मनी ऑर्डर एवं नगदी के रूप में कार्यालय में प्राप्त हुई। इसके साथ सोना-चांदी मिली है।
Image credits: social media
Hindi
इसलिए मंदिर में आता है चढ़ावा
इस मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि इस इलाके में अफीम की खेती। अच्छी फसल के लिए भगवान से कामना करते हैं और बदले में दान चढ़ाते हैं।