सबसे ज्यादा दान और चढ़ावा की बात होती है तो सबसे पहले अयोध्या-तिरूपति बालाजी और शिरडी-उज्जैन का ख्याल आता है। लेकिन इस महीने इनके अलावा दूसरे मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आया है।
चित्तौड़गढ़ जिले के सांवलिया सेठ मंदिर में हर महीने करोड़ों रुपए चढ़ावा आता है। लेकिन इस महीने सारे रिकॉर्ड टूट गए। जहां एक महीने के चढ़ावे की राशि की गिनती की जा रही है।
अब तक जो गिनती हुई है उसके मुताबिक, करीब 19 करोड़ रुपए गिने जा चुके हैं। अभी भी सिक्कों की गिनती होना बाकी है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
अगर रोज की बात करें तो सांवलिया सेठ की दानपेटी में करीब 63 लाख रूपए का चढ़ावा आया है। जो अब तक का सबसे ज्यादा है।
चढ़ावे की इस राशि में करीब 15 करोड़ 46 लाख रुपए तो भंडार से और करीब 3.49 करोड रुपए मनी ऑर्डर एवं नगदी के रूप में कार्यालय में प्राप्त हुई। इसके साथ सोना-चांदी मिली है।
इस मंदिर में सबसे ज्यादा चढ़ावा आने का एक सबसे बड़ा कारण यह है कि इस इलाके में अफीम की खेती। अच्छी फसल के लिए भगवान से कामना करते हैं और बदले में दान चढ़ाते हैं।