दिया कुमारी के लिए आज बड़ा दिन! जानें क्यों थोड़ी खुश-थोड़ी टेंशन में
Rajasthan Jul 10 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
राजस्थान का बजट पेश कर रहीं दिया कुमारी
राजस्थान की भजन लाल सरकार आज अपना पहला पूर्ण बजट पेश कर रही है। इस बजट की जिम्मेदारी वित्त मंत्री दिया कुमारी की रही है।
Image credits: Our own
Hindi
दीया कुमारी से पूरे राजस्थान को उम्मीद
राजस्थान के हर वर्ग को इस बजट से खासी उम्मीद है और लोगों का मानना है कि महिला होने के नाते दिया कुमारी रसोई और परिवार को ज्यादा राहत दे सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
अरबों के महल में रहती दीया कुमारी
करोड़पति जयपुर के पूर्व राजघराने की राजकुमारी हैं और जयपुर के बीचों बीच स्थित अरबों के महल में रहती हैं, उसे देखने का टिकट लगता है।
Image credits: Our own
Hindi
लंदन में पढ़ी लिखीं दिया कुमारी
लंदन में पढ़ी लिखीं दिया का राजनीति से दूर दूर तक नाता नही था, लेकिन लव लाइफ के टूटने के बाद वे राजनीति की ओर बढ़ी। पहली बार में ही सांसद बनीं, फिर विधायक बनीं और वित्त मंत्री हैं।
Image credits: Our own
Hindi
सिर्फ 19 साल चली दिया कुमारी की शादी
अपने सीए नरेन्द्र सिंह से दिया कुमारी को प्यार हुआ और शादी कर ली। लेकिन 19 साल ही चली। दोनो का तलाक हो गया। एक ही गोत्र में मैरिज करने के कारण विरोध भी झेलना पड़ा।
Image credits: Our own
Hindi
19 करोड़ की मालिकन दिया कुमारी
चुनाव आयोग को दी जानकारी के हिसाब उनके पास 19 करोड़ की संपत्ति है। दिया के पास लग्जरी कार, महल, नौकर - चाकर और सब कुछ है।