Hindi

सांपों से दोस्ती: यहां बच्चे से बुजुर्ग तक सांप को गले में डालकर घुमते

Hindi

जहरीले सांप बन जाते हैं खिलौना

आज विश्व सर्प दिवस है, ऐसे में बात उस खास जगह की जहां एक से एक जहरीले सांपों के साथ लोग खिलौने की तरह खेलते नजर आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चुरू जिले का दड़बेड़ा गांव

दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू जिले में स्थित दड़बेड़ा गांव की। जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जहरीले सांपों को मुंह और गल में डाले घूमते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चौहान वंश से आते हैं यह लोग

सांपों से दोस्ती करने वाले यह लोग चौहान वंश से नाता रखते हैं। उनके पूर्वज जेवर सिंह यहां के बड़े राजा थे। वह भी सांपों को अपने दरबार में रखते थे।

Image credits: Our own
Hindi

देवता गोगाजी महाराज की चमत्कार

चुरू जिले में स्थित दड़बेड़ा गांव में मौजूद देवता गोगाजी महाराज के मंदिर पर जाने से बड़े से बड़े सांप का जहर उतर जाता है। यह लोग इन्हीं देवता के वंश से आते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

हर साल लगता है सांपों का मेला

गोगाजी का जन्म गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से हुआ था । उन्हीं को लोक देवता के रूप में पूजा जाता है । हनुमानगढ़ जिले में उनके स्थान पर हर साल भादवे महीने में मेला भरता है ।

Image credits: Our own
Hindi

जहरीले सांपों का निकलाते जुलूस

इस मेले में कई राज्यों के लोग आते हैं जो जहरीले जीव , जंतु और सांपों को गले में डालकर जुलूस में निकालते हैं । मान्यता है कि गोगा जी महाराज के आशीर्वाद से सांप का जहर नहीं चढ़ता।

Image credits: Our own

इस बिजनेसमैन की शादी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, अंबानी भी नहीं!

कौन है राजस्थानी ये छोरा, जिसका टैलेंट देख अमेरिका के लोग भी रह गए दंग

चित्तौड़गढ़ में देश का सबसे ऊंचा किला, जहां विदेश से भी आते हैं लोग

अयोध्या और ना बालाजी, इस मंदिर में रोज आता है 60 लाख रु. का चढ़ावा