सांपों से दोस्ती: यहां बच्चे से बुजुर्ग तक सांप को गले में डालकर घुमते
Rajasthan Jul 16 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
जहरीले सांप बन जाते हैं खिलौना
आज विश्व सर्प दिवस है, ऐसे में बात उस खास जगह की जहां एक से एक जहरीले सांपों के साथ लोग खिलौने की तरह खेलते नजर आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
चुरू जिले का दड़बेड़ा गांव
दरअसल, हम बात कर रहे हैं राजस्थान के चुरू जिले में स्थित दड़बेड़ा गांव की। जहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक जहरीले सांपों को मुंह और गल में डाले घूमते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
चौहान वंश से आते हैं यह लोग
सांपों से दोस्ती करने वाले यह लोग चौहान वंश से नाता रखते हैं। उनके पूर्वज जेवर सिंह यहां के बड़े राजा थे। वह भी सांपों को अपने दरबार में रखते थे।
Image credits: Our own
Hindi
देवता गोगाजी महाराज की चमत्कार
चुरू जिले में स्थित दड़बेड़ा गांव में मौजूद देवता गोगाजी महाराज के मंदिर पर जाने से बड़े से बड़े सांप का जहर उतर जाता है। यह लोग इन्हीं देवता के वंश से आते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
हर साल लगता है सांपों का मेला
गोगाजी का जन्म गुरु गोरखनाथ के आशीर्वाद से हुआ था । उन्हीं को लोक देवता के रूप में पूजा जाता है । हनुमानगढ़ जिले में उनके स्थान पर हर साल भादवे महीने में मेला भरता है ।
Image credits: Our own
Hindi
जहरीले सांपों का निकलाते जुलूस
इस मेले में कई राज्यों के लोग आते हैं जो जहरीले जीव , जंतु और सांपों को गले में डालकर जुलूस में निकालते हैं । मान्यता है कि गोगा जी महाराज के आशीर्वाद से सांप का जहर नहीं चढ़ता।