कौन है राजस्थानी ये छोरा, जिसका टैलेंट देख अमेरिका के लोग भी रह गए दंग
Rajasthan Jul 12 2024
Author: Arvind Raghuwanshi Image Credits:Our own
Hindi
अमेरिका गॉट टैलेंट शो का वीडियो वायरल
अमेरिका गॉट टैलेंट शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का सिर पर कई मटके लेकर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। यह लड़का कोई और नहीं, राजस्थान के अलवर का प्रवीण प्रजापत है।
Image credits: Our own
Hindi
प्रवीण की तारीफ अमेरिका तक
प्रवीण का सिलेक्शन अमेरिका गॉट टैलेंट में हुआ। जिसमें परफॉर्म करने के बाद अब इनके प्रोग्राम का टेलीकास्ट हुआ। जिसके बाद प्रवीण की केवल अलवर नहीं बल्कि राजस्थान में तारीफ हो रही है।
Image credits: Our own
Hindi
85000 कैंडीडेट्स में हुआ सिलेक्शन
प्रवीण राजस्थान का लोक नृत्य भवाई कर रहा है। पिछले साल उसने अमेरिका गॉट टैलेंट के लिए आवदेन किया। करीब 85000 कैंडीडेट्स में वह टॉप 200 में सिलेक्ट हुआ है।
Image credits: Our own
Hindi
प्रवीण बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट
शो के दौरान उसने सिर पर 18 गिलास और एक पानी से भरा मटका रखकर डांस किया। प्रवीण बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट है। जो इंडिया के अलावा अन्य भी कई देशों में परफॉर्म कर चुके हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रवीण जीता तो मिलेंगे 10 करोड़
प्रवीण बताते हैं कि अमेरिका में परफॉर्म करने के लिए उन्हें कुछ भी नहीं मिला लेकिन यदि कोई इस शो में विजेता बनता है तो उसे 10 करोड़ मिलते हैं।
Image credits: Our own
Hindi
प्रवीण का अभी दूसरा राउंड
प्रवीण का हालांकि अभी दूसरा राउंड होना है। यदि इसके लिए प्रवीण के पास कॉल आएगा तो पेमेंट का कहना है कि वह जरूर जाएगा।