Hindi

कौन है राजस्थानी ये छोरा, जिसका टैलेंट देख अमेरिका के लोग भी रह गए दंग

Hindi

अमेरिका गॉट टैलेंट शो का वीडियो वायरल

अमेरिका गॉट टैलेंट शो का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़का सिर पर कई मटके लेकर डांस करते हुए दिखाई दे रहा है। यह लड़का कोई और नहीं, राजस्थान के अलवर का प्रवीण प्रजापत है।

Image credits: Our own
Hindi

प्रवीण की तारीफ अमेरिका तक

प्रवीण का सिलेक्शन अमेरिका गॉट टैलेंट में हुआ। जिसमें परफॉर्म करने के बाद अब इनके प्रोग्राम का टेलीकास्ट हुआ। जिसके बाद प्रवीण की केवल अलवर नहीं बल्कि राजस्थान में तारीफ हो रही है।

Image credits: Our own
Hindi

85000 कैंडीडेट्स में हुआ सिलेक्शन

प्रवीण राजस्थान का लोक नृत्य भवाई कर रहा है। पिछले साल उसने अमेरिका गॉट टैलेंट के लिए आवदेन किया। करीब 85000 कैंडीडेट्स में वह टॉप 200 में सिलेक्ट हुआ है।

Image credits: Our own
Hindi

प्रवीण बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट

शो के दौरान उसने सिर पर 18 गिलास और एक पानी से भरा मटका रखकर डांस किया। प्रवीण बीएससी सेकंड ईयर के स्टूडेंट है। जो इंडिया के अलावा अन्य भी कई देशों में परफॉर्म कर चुके हैं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रवीण जीता तो मिलेंगे 10 करोड़

प्रवीण बताते हैं कि अमेरिका में परफॉर्म करने के लिए उन्हें कुछ भी नहीं मिला लेकिन यदि कोई इस शो में विजेता बनता है तो उसे 10 करोड़ मिलते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

प्रवीण का अभी दूसरा राउंड

प्रवीण का हालांकि अभी दूसरा राउंड होना है। यदि इसके लिए प्रवीण के पास कॉल आएगा तो पेमेंट का कहना है कि वह जरूर जाएगा।

Image credits: social media

चित्तौड़गढ़ में देश का सबसे ऊंचा किला, जहां विदेश से भी आते हैं लोग

अयोध्या और ना बालाजी, इस मंदिर में रोज आता है 60 लाख रु. का चढ़ावा

दिया कुमारी के लिए आज बड़ा दिन! जानें क्यों थोड़ी खुश-थोड़ी टेंशन में

न बिजनेसमैन-न नेता:इस गांववाले को अनंत अंबानी की शादी में क्यों बुलाया