बारिश का मौसम शुरू हो गया है। चारों तरफ हरियाली, बहते झरने और लबालब बांध मन को मोह रहे हैं।
इस सुहाने मौसम का आप भी फ्री में मजा लेना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आने का कोई टिकट नहीं लगेगा।
हाड़ौती के नाम से मशहूर राजस्थान के कोटा में मुकुंदरा हिल्स है। यहां आकर आप पहाड़ और हरियाली का आनंद ले सकते हैं।
आप बूंदी या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं। तो बरधा बांध जरूर आएं। यहां हर साल बारिश के मौसम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।
राजस्थान के कोटा और बूंदी दोनों ही जिले घूमने फिरने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए बेस्ट है। यहां कई नदी, तालाब और झरने हैं। जहां सालभर पानी रहता है।
पर्यटकों को बूंदी के बरधा बांध के छलकने का इंतजार रहता है। यहां जैसे ही पानी की चादर चलती है। आसपास से सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।
आप भी फ्री में बारिश के मौसम में सैर सपाटा करना चाहते हैं। तो अपने आसपास के बांध, तालाब या झरने के समीप जाएं, लेकिन सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।
अनंत अंबानी के बाद अब चर्चा में जीजा आनंद पीरामल, Good News से सब खुश
सांपों से दोस्ती: यहां बच्चे से बुजुर्ग तक सांप को गले में डालकर घुमते
इस बिजनेसमैन की शादी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, अंबानी भी नहीं!
कौन है राजस्थानी ये छोरा, जिसका टैलेंट देख अमेरिका के लोग भी रह गए दंग