Hindi

फ्री में लें मौसम का मजा, कोटा का मुकुंदरा हिल्स & बूंदी का बरधा बांध

Hindi

मौसम है सुहाना

बारिश का मौसम शुरू हो गया है। चारों तरफ हरियाली, बहते झरने और लबालब बांध मन को मोह रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्री में लें मौसम का मजा

इस सुहाने मौसम का आप भी फ्री में मजा लेना चाहते हैं। तो हम आपको कुछ ऐसे स्थान के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आने का कोई टिकट नहीं लगेगा।

Image credits: social media
Hindi

कोटा का मुकुंदरा हिल्स

हाड़ौती के नाम से मशहूर राजस्थान के कोटा में मुकुंदरा हिल्स है। यहां आकर आप पहाड़ और हरियाली का आनंद ले सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

बूंदी का बरधा बांध

आप बूंदी या आसपास के क्षेत्र में रहते हैं। तो बरधा बांध जरूर आएं। यहां हर साल बारिश के मौसम में पर्यटकों की भीड़ उमड़ती है।

Image credits: social media
Hindi

कोटा बूंदी घूमने की जगह

राजस्थान के कोटा और बूंदी दोनों ही जिले घूमने फिरने और प्रकृति का आनंद लेने के लिए बेस्ट है। यहां कई नदी, तालाब और झरने हैं। जहां सालभर पानी रहता है।

Image credits: social media
Hindi

बांध छलकने का इंतजार

पर्यटकों को बूंदी के बरधा बांध के छलकने का इंतजार रहता है। यहां जैसे ही पानी की चादर चलती है। आसपास से सैंकड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आसपास के बांध और तालाब

आप भी फ्री में बारिश के मौसम में सैर सपाटा करना चाहते हैं। तो अपने आसपास के बांध, तालाब या झरने के समीप जाएं, लेकिन सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।

Image credits: social media

अनंत अंबानी के बाद अब चर्चा में जीजा आनंद पीरामल, Good News से सब खुश

सांपों से दोस्ती: यहां बच्चे से बुजुर्ग तक सांप को गले में डालकर घुमते

इस बिजनेसमैन की शादी का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया, अंबानी भी नहीं!

कौन है राजस्थानी ये छोरा, जिसका टैलेंट देख अमेरिका के लोग भी रह गए दंग