बजट 2024 में सोने से कस्टम ड्यूटी घटने के बाद सोने के दाम कम हो गए हैं। इस बीच एक बार फिर राजस्थान के पति-पत्नी की चर्चा शुरू हो गई है, जो सिर से पैर तक सोने से लदे रहते हैं।
सोने की क्लिप, सोने का मोबाइल कवर, सोने की चप्पल...राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले पति-पत्नी कन्हैयालाल खटीक और गीता देवी को गोल्ड का इतना शौक है कि वह 7 किलो सोना पहनते हैं।
खास दिन पर जेवर का वजन 10 किलो हो जाता है। यानी कन्हैयालाल और गीता देवी 10 किलो ज्वेलरी पहनकर समारोहों में पहुंचते हैं। 20 साल पहले कन्हैयालाल बस स्टैंड पर फल बेचते थे
एक दोस्त ने कुछ दिनों के लिए कन्हैयालाल को सोने की चैन रखने को दी। इस चैन ने किस्मत बदल डाली। व्यापार तेजी से बढ़ा और उन्होंने जम्मू में एप्पल का पूरा बगान ही खरीद लिया।
देखते ही देखते कन्हैयालाल की दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होने लगी। पीली धातु ने इतना कमाल किया कि वो उसे दिन रात पहनने लगे। लूट से बचने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर रखते हैं।
एक बार उदयपुर विजिट पर आए बप्पी लहरी से कन्हैया लाल की मुलाकात हुई। बप्पी लहरी ने कहा- मेरे से भी कई गुना ज्यादा सोना पहनने वाले शख्स से मिलकर अच्छा लगा।