Hindi

सिर से पैर तक 7 kg. Gold पहनते हैं कन्हैयालाल और उनकी बीवी गीता

Hindi

बजट 2024 में कम हुए सोने के दाम

बजट 2024 में सोने से कस्टम ड्यूटी घटने के बाद सोने के दाम कम हो गए हैं। इस बीच एक बार फिर राजस्थान के पति-पत्नी की चर्चा शुरू हो गई है, जो सिर से पैर तक सोने से लदे रहते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

मोबाइल से चप्पल तक सब सोने का

सोने की क्लिप, सोने का मोबाइल कवर, सोने की चप्पल...राजस्थान के उदयपुर में रहने वाले पति-पत्नी कन्हैयालाल खटीक और गीता देवी को गोल्ड का इतना शौक है कि वह 7 किलो सोना पहनते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बस स्टैंड पर बेंचते थे सब्जी

खास दिन पर जेवर का वजन 10 किलो हो जाता है। यानी कन्हैयालाल और गीता देवी 10 किलो ज्वेलरी पहनकर समारोहों में पहुंचते हैं। 20 साल पहले कन्हैयालाल बस स्टैंड पर फल बेचते थे

Image credits: Our own
Hindi

सिर्फ दोस्त की एक चैन से बने लखपति

एक दोस्त ने कुछ दिनों के लिए कन्हैयालाल को सोने की चैन रखने को दी। इस चैन ने किस्मत बदल डाली। व्यापार तेजी से बढ़ा और उन्होंने जम्मू में एप्पल का पूरा बगान ही खरीद लिया।

Image credits: Our own
Hindi

सोने ने बदल दी पूरी किस्मत

देखते ही देखते कन्हैयालाल की दिन दूनी और रात चौगुनी तरक्की होने लगी। पीली धातु ने इतना कमाल किया कि वो उसे दिन रात पहनने लगे। लूट से बचने के लिए लाइसेंसी रिवाल्वर रखते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बप्पी लहरी से ज्यादा पहनते हैं सोना

एक बार उदयपुर विजिट पर आए बप्पी लहरी से कन्हैया लाल की मुलाकात हुई। बप्पी लहरी ने कहा- मेरे से भी कई गुना ज्यादा सोना पहनने वाले शख्स से मिलकर अच्छा लगा।

Image Credits: Our own