देश को लाखों डॉक्टर-इंजीनियरिंग देने वाली शिक्षा नगरी कोटा में अब चार चांद लगने जा रहे हैं। अब कोटा फिल्म सिटी के रूप में पहचाना जाएगा। इसके लिए लोकेशन भी तैयार हैं।
पिछली सरकार ने कोटा में करीब 1300 करोड़ की लागत से चंबल रिवर फ्रंट तैयार किया है। कई किलोमीटर एरिया में पहले इस रिवर फ्रंट में आकर्षक घाट, मूर्तियां, महल जैसे स्ट्रक्चर बनाए हैं।
कोटा के रिवर फ्रंट को देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे मानो हॉलीवुड की कोई मूवी के सीन हो। वर्तमान में यहां पर पर्यटकों को घूमने के लिए 50 रुपए चुकाने पड़ते हैं।
वहीं यदि बोटिंग करना चाहता है तो 500 रुपए देकर स्पीड बोट का आनंद ले सकता है। अब लोगों की बढ़ती डिमांड को देखकर यहां लोगों को पार्टी हॉल भी किराए पर मिलेंगे।
यहां पर बने गणेशपोल महल के 38 हजार रुपए प्रतिदिन देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। आप इसमें कोई भी समारोह आयोजित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य भी यहां कई गार्डन है।
फिल्म शूटिंग के लिए रेट तय हो चुके हैं। बॉलीवुड फिल्मों के लिए 3 लाख रुपए प्रतिदिन और हॉलीवुड के लिए 5 लाख देने होंगे। वेब सीरीज या सीरियल के लिए 2 लाख रुपए प्रतिदन का किराया है।