Hindi

कोटा में फिल्म सिटी: बॉलीवुड से हॉलीवुड की होगी शूटिंग, जानिए चार्ज?

Hindi

अब शिक्षा नगरी कोटा बन रही फिल्म सिटी

देश को लाखों डॉक्टर-इंजीनियरिंग देने वाली शिक्षा नगरी कोटा में अब चार चांद लगने जा रहे हैं। अब कोटा फिल्म सिटी के रूप में पहचाना जाएगा। इसके लिए लोकेशन भी तैयार हैं।

Image credits: Our own
Hindi

1300 करोड़ में बना है चंबल रिवर फ्रंट

पिछली सरकार ने कोटा में करीब 1300 करोड़ की लागत से चंबल रिवर फ्रंट तैयार किया है। कई किलोमीटर एरिया में पहले इस रिवर फ्रंट में आकर्षक घाट, मूर्तियां, महल जैसे स्ट्रक्चर बनाए हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चंबल रिवर फ्रंट घूमने का है यह चार्ज

कोटा के रिवर फ्रंट को देखेंगे तो ऐसा लगेगा जैसे मानो हॉलीवुड की कोई मूवी के सीन हो। वर्तमान में यहां पर पर्यटकों को घूमने के लिए 50 रुपए चुकाने पड़ते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

चंबल रिवर फ्रंट का पार्टी हॉल भी किराए पर

वहीं यदि बोटिंग करना चाहता है तो 500 रुपए देकर स्पीड बोट का आनंद ले सकता है। अब लोगों की बढ़ती डिमांड को देखकर यहां लोगों को पार्टी हॉल भी किराए पर मिलेंगे।

Image credits: Our own
Hindi

गणेशपोल महल के 38 हजार किराया

यहां पर बने गणेशपोल महल के 38 हजार रुपए प्रतिदिन देकर आप इसे बुक कर सकते हैं। आप इसमें कोई भी समारोह आयोजित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य भी यहां कई गार्डन है।

Image credits: Our own
Hindi

फिल्म-वेब सीरीज या सीरियल के लिए यह है किराया

फिल्म शूटिंग के लिए रेट तय हो चुके हैं। बॉलीवुड फिल्मों के लिए 3 लाख रुपए प्रतिदिन और हॉलीवुड के लिए 5 लाख देने होंगे। वेब सीरीज या सीरियल के लिए 2 लाख रुपए प्रतिदन का किराया है।

Image Credits: Our own