राजस्थान में भारी बारिश, जयपुर की द्रव्यवती नदी में उफान:5 लोग लापता; चूरू में हवेली ढही, स्कूलों की छुट्टी, कोटा में तेज बरसात में बस पलटी
राजस्थान में भीषण बारिश हो रही है। आलम यह है कि जयपुर समेत कई शहर पानी-पानी हो गए हैं। जन-जीवन अस्त व्यस्त होने के अलावा मौतें भी होने लगी हैं। कारें बह रहीं तो मकान डूब रहे हैं।
जयपुर में जलप्रयल इस कदर आया हुआ है कि विश्वकर्मा इलाकें 22 फीट गहरे बेसमेंट में डूबने के कारण आठ साल से 23 साल के दो बहन और भाई की डूबने से मौत हो गई।
जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इतना पानी बरसा कि लगेज ट्रॉली पर चढ़कर पायलट को एयरपोर्ट पहुंचना पड़ा। जहां देखो वहां पानी ही पानी नजर आ रहा है। स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं।
जयपुर में जब ज्यादा पानी भरने लगा तो निकासी के लिए एक जेसीबी आई। लेकिन पानी के प्रेशन से धरती फट गई और पूरी की पूरी जेसीबी जमीन में समा गई।
कोटा में जहां भीषण बारिश के चलते एक बस पलट गई। तो वहीं चूरू शहर में तो 100 साल पुरानी हवेली भरभराकर गिर गई। सीकर में भी कई कच्चे मकान ढह गए।
बारिश का रौद्र रूप ऐसा है कि सड़कों पर खड़ी कई कारें पानी के तेज बहाव में बहने लगीं। कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। लोगों के घुरों में दो से तीन फीट तक पानी है।