Hindi

हाथ में चूड़ी-कमर में करधन, देखिए इस IPS का घूंघट वाला देसी अंदाज

Hindi

सुर्खियों में IPS अधिकारी सरोज कुमार

सोशल मीडिया पर इन दिनों आईपीएस अधिकारी सरोज कुमार काफी सुर्खियों में है। वह देसी अंदाज यानि राजस्थान के पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रही हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वडोदरा में रेलवे पुलिस अधीक्षक हैं

हालांकि वर्तमान में सरोज कुमार की पोस्टिंग गुजरात में वडोदरा में रेलवे पुलिस अधीक्षक के पद पर है। लेकिन यह राजस्थान की बेटी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शीतला अष्टमी पूजन की तस्वीर वायरल

सरोज कुमार का जन्म झुंझुनू जिले में हुआ। हाल ही में शीतला अष्टमी के मौके पर इन्होंने पारंपरिक पोशाक पहनकर त्यौहार मनाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।

Image credits: Our own
Hindi

घाघरा-लुगड़ी में आती हैं नजर

सरोज कुमार ने पूजन के दौरान राजस्थान के घाघरा लुगड़ी पहने हुए थे। आईपीएस बनने के बाद भी वह राजस्थान का छोटे से छोटा पर्व भी सेलिब्रेट करती हैं। वह देसी अंदाज में....

Image credits: Our own
Hindi

छोटे से गांव की हैं IPS सरोज कुमार

सरोज झुंझुनू जिले के चिड़ावा तहसील में बुडानिया गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता बनवारी लाल फौजी और मां सेवा देवी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

12वीं तक की पढ़ाई गांव से की

सरोज कुमार ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव में की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह जयपुर में शिफ्ट गईं।

Image credits: Our own
Hindi

IPS सरोज कुमार के पति हैं डॉक्टर

साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास करके यह आईपीएस बनी। इन्होंने दिल्ली के मशहूर औरतों के डॉक्टर मनीष कुमार सैनी से शादी की।

Image Credits: Our own