सोशल मीडिया पर इन दिनों आईपीएस अधिकारी सरोज कुमार काफी सुर्खियों में है। वह देसी अंदाज यानि राजस्थान के पारंपरिक कपड़ों में नजर आ रही हैं।
हालांकि वर्तमान में सरोज कुमार की पोस्टिंग गुजरात में वडोदरा में रेलवे पुलिस अधीक्षक के पद पर है। लेकिन यह राजस्थान की बेटी हैं।
सरोज कुमार का जन्म झुंझुनू जिले में हुआ। हाल ही में शीतला अष्टमी के मौके पर इन्होंने पारंपरिक पोशाक पहनकर त्यौहार मनाया। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।
सरोज कुमार ने पूजन के दौरान राजस्थान के घाघरा लुगड़ी पहने हुए थे। आईपीएस बनने के बाद भी वह राजस्थान का छोटे से छोटा पर्व भी सेलिब्रेट करती हैं। वह देसी अंदाज में....
सरोज झुंझुनू जिले के चिड़ावा तहसील में बुडानिया गांव की रहने वाली हैं। इनके पिता बनवारी लाल फौजी और मां सेवा देवी हैं।
सरोज कुमार ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई अपने गांव में की और इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह जयपुर में शिफ्ट गईं।
साल 2011 में यूपीएससी की परीक्षा पास करके यह आईपीएस बनी। इन्होंने दिल्ली के मशहूर औरतों के डॉक्टर मनीष कुमार सैनी से शादी की।