Hindi

बेटी मनु भाकर के बाद घूंघट वाली बहू लाएगी मेडल, पेरिस ओलंपिक में चर्चा

Hindi

मनु भाकर के बाद अब ये बेटी चर्चा में

पेरिस ओलंप‍िक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर पर भारत को गर्व है। उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया है। अब पेरिस पहुंची एक और बेटी महेश्वरी चौहान पर 140 करोड़ लोगों की नजर है।

Image credits: Our own
Hindi

ओलंपकि में शॉटगन प्लेयर है महेश्वरी

राजस्थान के जालोर जिले की बेटी महेश्वरी चौहान पेरिस ओलंपकि में हैं। शॉटगन प्लेयर महेश्वरी का आज इवेंट है और उसके बाद कल क्वालीफाइंग मुकाबला खेलेंगी।

Image credits: Our own
Hindi

ओलंपिक में 3 दिन खेलेगी महेश्वरी

महेश्वरी चौहान के आज से ओलंपकि में तीन दिन इवेंट चलेंगे। वहीं 5 अगस्त को उनका शॉटगन का फाइनल होगा। देश को उनसे उम्मीदें हैं कि वह मेडल दिलाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

पेरिस ओलंपिक गईं ये बेटी छोटे से गांव की

ये महेश्वरी चौहान जालोर के छोटे से गांव की बेटी हैं और उदयपुर जिले की बहू हैं। सोशल मीडिया पर उनको मेडल जीतने से पहले ही अग्रिम बधाईयां मिलने लगी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

महेश्वरी चौहान कई मेडल जीत चुकी हैं

महेश्वरी चौहान कई राष्ट्रीय और इंतरराष्ट्रीय पदक अपने नाम कर चुकी हैं। हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में इंटरनेशनल टूर्नामेंट में रजक पदक जीत चुकी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दादा और पिता भी निशानेबाजी में रहे प्लेयर

महेश्वरी चौहान के दादा और पिता भी निशानेबाजी में नेशनल प्लेयर रह चुके हैं। इसलिए उनको भी बचपन से ही इसका शौक रहा है।

Image credits: Our own
Hindi

18 बीघा जमीन पर पर्सनल शूटिंग रेज

महेश्वरी ने अपने इस शौक को लक्षय बनाया और पिता के लिए 18 बीघा जमीन पर पर्सनल शूटिंग रेज खोल दिया।

Image credits: Our own

2cr. का बंगला-50 लाख की कार, लेकिन गृह प्रवेश से पहले मॉडल को मिली मौत

राजस्थान में भयानक जलप्रलय: घर डूबे-कारें बहीं, मौतें भी होने लगीं

हाथ में चूड़ी-कमर में करधन, देखिए इस IPS का घूंघट वाला देसी अंदाज

पति ने छोड़ा-बेटी को पालना हुआ मुश्किल, अब जयपुर की टॉप बिजनेस वुमन